लाखनमाजरा में जरूरत के अनुसार मोटरें और पम्प सेट लगाकर तुरन्त जल निकासी के बंदोबस्त करने के दिये निर्देशप्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए कुंडू ने दी कड़ी हिदायतें महम, 30 जुलाई : विधायक बलराज कुंडू ने आज भी महम हल्के के लाखनमाजरा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर बरसात के बाद हुए जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जवाबतलबी करते हुए उन्हें तुरन्त प्रभाव से जल निकासी के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को हो रही परेशानी को जल्द से जल्द दूर किया जा सके। कुंडू ने सख्त लहजे में कहा कि जितनी जल्दी हो सके जरूरत के मुताबिक बिजली की मोटरें और पम्प रखवाकर पानी को निकाला जाए। बलराज कुंडू ने लाखनमाजरा पहुंचकर गुरुद्वारे के पास वाले तालाब में ओवरफ्लो से हुए जलभराव का जायजा लिया। पंचायती राज महकमे के एसडीओ तथा बीडीपीओ आदि सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उनको हालात से रूबरू कराते हुए वहां पर स्थायी पम्प सेट रखवाकर तुरन्त चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां पर जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान पर भी अधिकारियों से चर्चा की और उसके बाद वे अधिकारियों को साथ लेकर गांव के महम रोड स्थित दूसरे तालाब पर पहुंचे। वहां के हालात देखने और जरूरी हिदायतें देने के साथ विधायक ने वाटर सप्लाई के लिये पास में बने जलघर के टैंक की स्थिति भी देखी। ग्रामीणों ने बताया कि जलघर की दीवार कमजोर होने से तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर अंदर आ रहा है। कुंडू ने जलघर का बारिकी से निरीक्षण किया और पानी की गुणवत्ता की जांच करवाने के लिए वाटर टैंक से बाल्टी के जरिये पानी निकलवाकर बोतल में भरवा कर अपने साथ ले गए। उन्होंने ग्रामीणों के बीच खड़े होकर सम्बंधित अधिकारियों को इसके सन्दर्भ में कड़ी हिदायतें भी दी और ग्रामीणों से बातचीत करते हुए समस्या के स्थायी समाधान करवाने की बात भी कही। बताते चलें कि विधायक कुंडू कल भी प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर ट्रैक्टर पर सवार होकर महम हल्के के विभिन्न गांवों के खेतों में हुए जलभराव का जायजा लेने को फील्ड में निकले हुए थे। Post navigation आसमानी बिजली से गिरी गरीब किसान की छत, बलराज कुंडू ने दी 1 लाख की आर्थिक सहायता स्वतंत्रता दिवस से पहले ब्लास्ट, रोहतक आईएमटी के पास राहगीर घायल, कटी उंगलियां