सोनिका पटौदी के पूर्व एमएलए चैधरी भूपेंद्र सिंह की नवासी. आईसीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं में 98 प्रतिशत अंक लिये. छात्रा सोनिका का लक्ष्य कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मुकाम बनाना फतह सिंह उजाला पटौदी । आईसीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं में सोनिका रंजन ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है । छात्रा सोनिका रंजन पटौदी के पूर्व एमएलए चैधरी भूपेंद्र सिंह की नवासी है और श्री राम स्कूल अरावली में अध्ययनरत है । छात्रा सोनिका की माता पर्ल चैधरी रंजन सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी एडवोकेट और पिता रमेश रंजन भी उच्च शिक्षित प्रतिष्ठित व्यक्तियों में शामिल है । सोनिका रंजन ने आईसीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करते हुए 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इस उपलब्धि के लिए स्वयं पटौदी के पूर्व एमएलए चैधरी भूपेंद्र सिंह के द्वारा सोनिका को बधाई देते हुए श्रेष्ठ आधुनिक उच्चतर शिक्षा ने कामयाबी मिलने की कामना की है । छात्रा सोनिका के मुताबिक उसका लक्ष्य कंप्यूटर इंजीनियरिंग में अपना मुकाम हासिल करना है , साइंस मैथ अंग्रेजी जैसे विषयों में भी उसकी गहरी रूचि रही है । श्री राम अरावली स्कूल की छात्रा सोनिका रंजन की माता सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट पर्ल चैधरी रंजन का कहना है कि आज के समय में प्रत्येक अभिभावक को विशेष रुप से अपनी बच्चियों को उनकी रूचि के मुताबिक शिक्षा उपलब्ध करवानी चाहिए । सही मायने में शिक्षा ही जीवन की तरक्की और समग्र विकास की पहली सीढ़ी है । शिक्षित व्यक्ति ही समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीति बुराइयों व अन्य प्रकार के गलत कार्यों को रोकने के साथ-साथ आम लोगों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका अदा करते रहे हैं । पर्ल चैधरी रंजन ने कहा की शिक्षित बेटी एक नहीं दो परिवारों को अपनी शिक्षा के बलबूते पर संवारने का काम करती है । आज के प्रतियोगी दौर में लड़का हो या लड़की सभी के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। जितना अधिक सभी लोग शिक्षित होंगे उतना ही समाज और राष्ट्र हित के लिए सकारात्मक सोच के साथ में अपनी अपनी भूमिका का भी निर्वहन करने में योगदान देते रहेंगे। उन्होंने पुनः दोहराया कि सभी अभिभावक अपनी बच्चियों को जहां तक संभव हो सके उच्चतर शिक्षा अवश्य दिलाएं । सरकार के द्वारा भी अब विशेष रुप से लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रकार की सुविधाएं और छूट प्रदान की जा रही है । प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों और बच्चों के परिवार का भविष्य बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा उपलब्ध शिक्षा के क्षेत्र की सुविधाओं का भरपूर लाभ भी उठाना चाहिए। Post navigation कमाल है कोई नहीं कह रहा है यह विकास कार्य मैंने करवाए ! भ्रष्टाचार का खुला खेल, भ्रष्टाचार विरोधी संस्थाओं के मुंह में जमा दही !