मुख्यमंत्री ने केएलपी कॉलेज परिसर में त्रिवेणी लगाकर किया पौधारोपण चंडीगढ़, 28 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर रेवाड़ी स्थित केएलपी कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण कर जनता को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। मुख्यमंत्री के साथ सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल और कोसली के विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव ने भी त्रिवेणी लगाई।इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का हिस्सा हैं। यह प्रकृति के रूप में भगवान द्वारा दिया गया एक अमुल्य उपहार है। इतना ही नहीं पेड़-पौधे हमारे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाता है तो विभिन्न प्रकार की आपदाएं आती हैं। हमें प्रकृति के बीच संतुलन बनाएं रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में फलदार और छायादार पौधे रोपित करने होंगे। उन्होंने पेड़ो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही पेड-पौधों का अपने आप में एक बड़ा महत्व है। एक वट्ट वृक्ष के नीचे जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी, वहीं कुरूक्षेत्र में पेड़ के नीचे ही भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ई-पौधाशाला ऐप का भी शुभांरभ किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे नर्सरी से अपना मन चाहा पौधा ले सकता है। इसके अलावा, पौधों की जीओ टैगिंग भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पौधे लगाने व उनकी देखभाल के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है ताकि बच्चों का पौधारोपण के प्रति रूझान बढ़ सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार 3 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाने व अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाये रखने के लिए हमें पौधारोपण अवश्य करना चाहिए ताकि शुद्ध आक्सीजन भरपूर मात्रा में मिलती रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिये पेड़-पौधों का होना बहुत जरूरी है इसलिए हम सभी को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिये। डॉ बनवारी लाल ने कहा कि जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए 10 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसमें वन विभाग द्वारा 8 लाख पौधारोपण का कार्य किया जा रहा हैं तथा दो लाख पौधे एचएचआईआईडीसी बावल व एचएसवीपी द्वारा लगाये जा रहें हैं। इस अवसर पर हरको बैंक के चेयरमैन श्री अरविन्द्र यादव, पूर्व मंत्री श्री बिक्रम सिंह यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन सुश्री पूनम यादव, उपायुक्त श्री यशेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स जमीन का लिया जायजा रेवाड़ी के लिए बजट में 250 करोड़ रुपये आंवटित- मुख्यमंत्री
Honble C.M. has rightly said reg. importance & religious heritage of Tree’s. Being Head of the State , his honour ship may kindly stop Municipal corporation Gurugram which is converting Neta ji Subhash Chandra Bose Park sector 14 Gurugram into concrete, scraps jungle in the name of Waste and wonder project / museum and parked condemned buses in the said park. Due to concrete plate forms, trees will not survive. Birds used to get food and shelter from it will also loose their livelihood. IT IS MENTIONED THAT THE SAID PARK IS 35 YEARS OLD AND IN ABOUT 12 ACRES OF LAND . HUDA NOW CALLED AS HSVP DEPARTMENT WAS DEVELOPING AND MAINTAINING IT UPTO 2020 BY INCURRING RS IN LACS ( ABOUT 20 LACS ANNUALLY) BUT NO SOONER MCG TAKEN OVER IT CONVERTED INTO COMMERCIAL PROJECT. PLEASE SAVE ENVIRONMENT, TREES, GRASS, BIRDS , NATURE AND RESIDENTS.