महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया1 जुलाई, 2021 से लागू होगी बढ़ी हुई दर चंडीगढ़, 27 जुलाई – हरियाणा सरकार ने पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी । इस संबंध में वित विभाग से जारी प्रपत्र में बताया गया है कि इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते में, 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हाल ही में भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा के कर्मचारियों और पैंशनरों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई दर में बढ़ोतरी से राज्य के लगभग 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 2.62 लाख पैंशनरों को लाभ होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर प्रति माह लगभग 210 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा । Post navigation जरूरत है जागरूक होने की, कोई भी आपको नजरअंदाज करने की हिमाकत नहीं कर पाएगा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन के नॉर्म्स के लिए कमेटी का गठन