गुरुग्राम – ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन डिपो गुरुग्राम के प्रधान सत्येंद्र कादयान व सचिव सतवीर यादव ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि आज डिपो कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें 19 जुलाई 2021 को यूनियन की महाप्रबंधक के साथ हुई वार्तालाप पर समीक्षा की गई ।ज्ञात हो कि यूनियन द्वारा कर्मचारी समस्याओं एवं मांगों को लेकर महाप्रबंधक को नोटिस दिया गया था। जिसके उपरांत महाप्रबंधक द्वारा यूनियन को बुलाकर विस्तार पूर्वक सकारात्मक चर्चा की गई बैठक में समीक्षा करते हुए महाप्रबंधक की सोच को सकारात्मक पाया तथा उन्होंने यूनियन को सभी समस्याओं का समाधान 15 दिन के अंदर अंदर करने का आश्वासन दिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महाप्रबंधक द्वारा अगर सभी मांगों एवं समस्याओं का समाधान तय सीमा में नहीं किया गया तो वह आने वाली 9 अगस्त 2021 को डिपो कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर आंदोलन करने का निर्णय ले सकते हैं। 9 अगस्त को होने वाली बैठक में डिपो कमेटी के 13 पदाधिकारी व 33 कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में यूनियन नेताओं द्वारा महाप्रबंधक से अपील की वह रोडवेज कर्मचारी की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उनका तय समय सीमा में उचित समाधान करें।बैठक में यूनियन के मुख्य सलाहकार प्रताप ग्रोवर, सह सचिव अजय कुमार,कोषाध्यक्ष सुशील खोवाल, ऑडिटर श्री भगवान, उप प्रधान ब्रहम सैनी व संगठन सचिव कुलदीप राव आदि उपस्थित थे

error: Content is protected !!