– बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निगम पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें, ताकि आमजन को सुविधा हो सके
– मेयर मधु आजाद ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में कोताही किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी बर्दाश्त
– काम नहीं करने वाले एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर की जाएगी कार्रवाई
– निगम पार्षद जनता के हैं प्रतिनिधि, जनता से जुड़े मुद्दे ही उठाते हैं निगम पार्षद-मेयर मधु आजाद

गुरूग्राम, 26 जुलाई। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद व विधायक सुधीर सिंगला ने सोमवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र के निगम पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक मे निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निगम पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को सुविधा हो।

मेयर मधु आजाद ने स्पष्ट रूप से कहा कि निगम पार्षद जनता के प्रतिनिधि हैं और इनके द्वारा जनता से जुड़े मुद्दे एवं कार्य ही अधिकारियों के समक्ष रखे जाते हैं। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही ना करें तथा प्राथमिकता के आधार पर इन कार्यों को करें। उन्होंने कहा कि काम नहीं करने वाले एवं कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों के लिए गुरूग्राम में कोई जगह नहीं है तथा इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को लिखा जाएगा तथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

मेयर मधु आजाद ने कहा कि अधिकारी जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को भलीभांति समझ लें। वार्ड की जनता अपने कार्यों के बारे में निगम पार्षदों को कहती है तथा निगम पार्षद द्वारा जनता से जुड़े कार्यों की ही मांग अधिकारियों से की जाती है। अधिकारी जब भी किसी वार्ड में निरीक्षण करने जाएं, तो संबंधित निगम पार्षद को इसकी पूर्व सूचना दें तथा अगर निगम पार्षद के लिए संभव हो, तो उसे साथ अवश्य लें। उन्होंने कहा कि निगम पार्षद को अपने-अपने वार्ड की भौगोलिक जानकारी अधिक होती है, इसलिए अधिकारी जब भी किसी क्षेत्र की कोई योजना तैयार करें, ताकि निगम पार्षदों को इसमें जरूर शामिल करें।

गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने भी अधिकारियों से कहा कि वे गुरूग्राम के बेहतर विकास की ओर ध्यान दें तथा आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करें। अधिकारियों को चाहिए कि वे जनप्रतिनिधियों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता दें।

बैठक में अनिल यादव, निगम पार्षद सुभाष सिंगला, सीमा पाहुजा, अनूप सिंह, योगेन्द्र सारवान, अश्विनी शर्मा, संजय प्रधान, धर्मबीर व ब्रह्म यादव, नीरज यादव सहित नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!