भिवानी , 25 जुलाई । प्रदेश आइएमए की योगा , मेडिटेशन कमेटी चेयरपर्सन डॉ दीप्ति गोयल व जुम्बा एरोबिक्स कमेटी की अध्यक्षा डॉ वंदना पूनिया की अगुवाई में सुबह 7 बजे से 8 बजे योगा , मेडिटेशन व 8 से 9 बजे तक जुम्बा व एरोबिक्स सत्र का आठवाँ सत्र सम्पन्न हुआ जिसमें आम जन व डॉक्टरों ने ज़ूम व यू ट्यूब लिंक से हिस्सा लिया । प्रदेश स्तरीय वन महोत्सव पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रेक्षा विहार के सामने पहले जंगल प्रोजेक्ट में व फिर कृष्णा कॉलोनी में उपायुक्त भिवानी श्री जयवीर आर्य व रोहतक से पधारे डॉ ध्रुव चौधरी के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण कार्यक्रम में आइएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ करन पूनिया ने भाग लिया व पौधारोपण किया । जामपुर सेवा समिति द्वारा डॉ विद्या सागर चैरिटेबल अस्पताल में आयोजित टीकाकरण व टीकाकरण जागरूकता अभियान के मुख्य वक्ता प्रो डॉ ध्रुव चौधरी राज्य कोविड कोऑर्डिनेटर को डॉ करन पूनिया आइएमए प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं हेतु राज्य आइएमए द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें डॉ उज्ज्वल पाहवा , डॉ अजित गुलिया , डॉ रघुबीर शांडिल्य , डॉ केएम गोयल , डॉ कपिल शर्मा , डॉ जया शर्मा , डॉ एन के गर्ग , डॉ आशीष मित्तल शामिल थे । अधिवक्ता गोपाल पोपली , विनोद मिर्ग , अशोक सिंगला , वेद गुप्ता , सुशील बुवानीवाला , करन मिर्ग , रामावतार शर्मा ने डीआरओ प्रमोद चहल , रोहतक विश्वविद्यालय के सुमित मुखर्जी व अन्य सभी चिकित्सकों का सम्मान किया । उपायुक्त जयवीर आर्य , जामपुर सेवा समिति के प्रधान गोपाल पोपली , विनोद मिर्ग , जंगल प्रोजेक्ट के विनय सिंघल , ग्रीन सोसाइटी के दीपक बंसल ने कहा कि चिकित्सक समाज का एक अभिन्न अंग है व समाज को अतुलनीय सेवाएं दी हैं और आने वाले वक्त में और भी समर्पित सेवाएं देंगे । Post navigation विद्यालय शिक्षा बोर्ड,भिवानी द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा 18 अगस्त से एवं डीएल.एड की परीक्षाएं 19 अगस्त, 2021 से होंगी। मानव का समूचा जीवन पेड़ों पर निर्भर, पौधारोपण के साथ-साथ पालन-पोषण भी करें: कृषिमंत्री