हंगरी में विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रिया मलिक को देश और हरियाणा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी

चंडीगढ़, 25 जुलाई: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री  मनोहर लाल ने हंगरी में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 73 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश और राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने के लिए हरियाणा की पहलवान प्रिया मलिक को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

 मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि हरियाणा की बेटी के स्वर्ण जीतने की यह गौरवान्वित करने वाली खबर भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के ठीक एक दिन बाद आई है, जो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मीराबाई चानू और प्रिया मलिक की तरह अन्य भारतीय खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में देश का नाम रोशन करेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!