ई-भूमि पोर्टल द्वारा बातचीत से नहीं बल्कि भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनस्र्थापन अधिनियम के तहत किसानों की जमीन की पूरी कीमत दे भाजपा-गठबंधन सरकार भाजपा-गठबंधन सरकार प्रदेश की जनता की रक्षक नहीं भक्षक बनी हुई है चंडीगढ़, 24 जुलाई: पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सरकारी परियोजनाओं के लिए खरीदी जाने वाली भूमि के लिए प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार ने ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से अन्नदाता की जमीन को हड़पने की योजना को हरी झंडी दे दी है। भाजपा-गठबंधन सरकार प्रदेश के भोले-भाले किसानों की जमीन को ई-भूमि पोर्टल द्वारा कौडिय़ों के भाव हड़पने की बहुत बड़ी साजिश रच रही है। ई-भूमि पोर्टल के तहत सरकार आर्थिक रूप से टूट चुके मजबूर और जरूरतमंद किसानों से बातचीत के जरिए खेती की जमीन को सस्ते दामों पर हड़पना चाहती है जो किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री बातचीत से नहीं बल्कि भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनस्र्थापन अधिनियम 2013 के तहत किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर उनकी जमीन की पूरी कीमत दे। आज प्रदेश का अन्नदाता भाजपा-गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण आथर््िाक रूप से बेहद टूट चुका है और बर्बादी के कगार पर खड़ा है इसलिए भाजपा-गठबंधन सरकार किसानों की मजबूरी का फायदा उठाना चाहती है। भाजपा-गठबंधन ने पहले किसानों को मंडियों में उसकी फसल को नमी के बहाने लूटा, फिर खाद-बीज के भाव बढ़ाकर लूटा, फिर खेती का अहम साधन डीजल को महंगा कर लूटा गया और अब उसकी जमीन को कौडिय़ों के भाव लूटने का नया तरीका निकाल रही है। भाजपा-गठबंधन सरकार प्रदेश की जनता की रक्षक नहीं भक्षक बनी हुई है। नौकरी के नाम पर प्रदेश के युवाओं को स्थाई सरकारी नौकरी न देकर डीसी रेट पर लगा कर उनका शोषण कर रही है, वहीं इनेलो की सरकार में औद्योगिक सुरक्षा बल में भर्ती किए गए युवाओं को कांग्रेस की सरकार आने पर भूपेन्द्र हुड्डा ने निकाल कर अन्याय किया था, अब भाजपा-गठबंधन सरकार उन्हें पुलिस महकमे में अस्थाई एसपीओ लगा कर उनका शोषण कर रही है। भाजपा-गठबंधन सरकार लुटेरी बनी बैठी है और अब इनका अंत आ चुका है, प्रदेश की जनता आने वाले समय में इसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। Post navigation गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चल कर हम समाज के उत्थान में योगदान दे सकते हैं – डॉ बनवारी लाल मेवात को बनाएंगे ट्रांसपोर्ट व आईटी हब, स्थानीय युवाओं के लिए बढ़ेगा रोजगार – डिप्टी सीएम