महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी विभागों से उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों के नामों के लिए सिफारिश करने के निर्देश दिये

चण्डीगढ, 19 जुलाई – हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग ने  सभी विभागों से उत्कृष्ट महिला कर्मचारियों के नामों के लिए सिफारिश करने के निर्देश दिये हैं। जिन महिलाओं ने अनुकरणीय कार्य, विशेष रूप से नैतिक साहस के मामलों का कार्य किया है , की सिफारिश करत हुए उनके समर्थन में पूर्ण दस्तावेजों के साथ, विभाग को 29 अक्टूबर, 2021 तक भेजे जाने की बात कही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में विभाग ने सभी विभागों को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं के नामों की सिफारिश विभागों द्वारा की जाएगी उन महिलाओं द्वारा कार्यालय की जिम्मेवारियों के अलावा वांछित उपलब्धियां हासिल की गई होनी चाहिएं। उन्होंने बताया की इन में से चयनित महिलाओं को आगामी वर्ष 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

Previous post

‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ के लिए 9 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित

Next post

कोविड महामारी के कारण माता-पिता को खोने वाले बच्चों हेतु ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ शुरू- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

You May Have Missed

error: Content is protected !!