नई नियुक्तियों में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका: नफे सिंह राठी चंडीगढ़, 19 जुलाई: इंडियन नेशनल लोकदल ने अपनी पार्टी का विस्तार करते हुए सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं जिला सोनीपत के प्रभारियों पूर्व विधायक नरेश शर्मा, विजेन्द्र रेढू और धर्मबीर पाढा ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला से सलाह मश्विरा कर सोनीपत के जिला/हलका/जोन अध्यक्षों, कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं। नफे सिंह राठी ने बताया कि संगठन को खड़ा करने में पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मौका दिया गया है।कृष्ण कुमार मलिक को जिला सोनीपत का अध्यक्ष बनाया गया है। हलका अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए बिजेन्द्र रापडिय़ा को हलका गन्नौर, अशोक कौशिक को हलका राई, अशोक राणा को हलका खरखौदा, भगत सिंह अंतिल को हलका सोनीपत, दिलबाग मलिक को हलका गोहाना और जोगिन्द्र मलिक को हलका बरोदा का अध्यक्ष बनाया गया है। हलका गन्नौर के जोन अध्यक्षों में सतीश कुमार को पुरखास, संजय मित्तल को गन्नौर, प्रेमदल शर्मा को राजपुरा, सुनील ढाका को बेगा, राज सिंह को पुगथला और अशोक कुमार को सांदल कलां का जोन अध्यक्ष, हलका राई के जोन अध्यक्षों में मनोज त्यागी को मुरथल, सीटू त्यागी को राई, राहुल कौशिक को जाखौली, धर्मबीर दहिया को नाहरा नाहरी और राजेश अंतिल को खेवड़ा का जोन अध्यक्ष, हलका खरखौदा के जोन अध्यक्षों में सुखबीर को फरमाणा, विनोद चौहान को खरखौदा, जय सिंह को रोहट एवं जोरावर को सिसाना का जोन अध्यक्ष, हलका सोनीपत के जोन अध्यक्षों में पवन सिवाच को सर छोटू राम कॉलोनी, फूल कुमार चौहान को कच्चे क्वार्टर, राकेश कुमार को पुराना शहर, महाबीर शर्मा को आईटीआई, हैप्पी कौशिक को अर्बन एरिया, और विजय कुच्छल को मंडी जोन को जोन अध्यक्ष, हलका गोहाना के जोन अध्यक्षों में जगदीश को बड़वासनी, रणधीर को गोहाना शहर, अनिल मलिक को माहरा, गोपाल जाजी को भटगांव एवं सुकरम भनवाला को खानपुर का जोन अध्यक्ष, हलका बरोदा के जोन अध्यक्षों में जनरैल कटवाल को भैंसवाल, सुशील शर्मा को मुंडलाना, विकास नरवाल को कथूरा, कुलवीर सांगवान को बरोदा बुटाना, जगदीश चहल को रूखी एवं राजेश सूरा को जागसी को जोन अध्यक्ष बनाया गया है। जिला सोनीपत के प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों में राजबाला गहलावत को महिला प्रकोष्ठ, अनिल मलिक को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, अशोक भोरिया को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, मनोज जांगड़ा को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, राकेश जैन को व्यापार प्रकोष्ठ, साबर मलिक को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कुनाल गहलावत को युवा प्रकोष्ठ, सुरेन्द्र दहिया को कर्मचारी प्रकोष्ठ, भयराज दहिया को किसान प्रकोष्ठ, संजय खत्री को श्रमिक प्रकोष्ठ, ऋषिराज कौशिक को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, बालकिशन शर्मा को कानूनी प्रकोष्ठ, कुलबीर सांगवान को चिकित्सक प्रकोष्ठ, अमीत उर्फ गंगा को खेल प्रकोष्ठ एवं आशीष सुहाग को आईएसओ छात्र प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। जिला कार्यकारिणी में बलजीत नैन को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतबीर सिंह, बलवान नंबरदार, जगबीर कैलाना, राम कुमार मान, सुन्दर दास, होशियार सिंह एवं भूपेन्द्र राठी को जिला उपाध्यक्ष, अर्जुन अंतिल को जिला प्रधान महासचिव, कप्तान गहलावत, हरिचन्द्र, एडवोकेट महेन्द्र सिंह सैनी, अत्तर सिंह, सुरेन्द्र वत्स, संतलाल एवं रमेश को जिला महासचिव, जिले सिंह दहिया को संगठन सचिव, बलिष्टू त्यागी, जिले सिंह, रतिभान, सुभाष, राकेश गुलिया, करतार सिंह एवं महाराणा दहिया को जिला सचिव, राजेश सरोहा को जिला कोषाध्यक्ष, फूल कुमार चौहान को जिला मिडिया प्रभारी एवं धर्मपाल राठी को जिला कार्यालय सचिव नियुक्त किया है। Post navigation सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मानसून सत्र के पहले दिन किसानों के मुद्दे पर कामरोको प्रस्ताव दिया, चर्चा की मांग की आफ द रिकार्ड–यशवीर कादियान