गुडग़ांव, 18 जुलाई (अशोक): प्रदेश के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के मुखियाओं को आदेश दिए हैं कि वे अपने स्कूल में कार्यरत सभी शिक्षकों के कोरोना वायरस का टीकाकरण का ब्यौरा शीघ्र उपलब्ध कराएं कि किस शिक्षक को कोरोना टीका की कितनी डोज लगी हैं, ताकि स्कूलों में आने वाले छात्र कोरोना की संभावित चपेट में आने से बच सकें। यह आदेश भी दिए गए हैं कि सभी स्कूली शिक्षकों को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगवानी होंगी।

स्कूल के मुखिया अवसर ऐप पर पूरी जानकारी विभाग को देंगे कि कितने शिक्षकों ने टीकाकरण कराया और कितने शिक्षकों को पहली डोज लगी है और कितनों को दोनों डोज लग चुकी हैं। जानकारों का कहना है कि पारस्परिक संक्रमण का खतरा शून्य हो इसलिए यह कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग अवसर ऐप के जरिये शिक्षकों व बच्चों के तापमान व टीकाकरण का पूरा रिकॉर्ड रखेगा। यदि स्कूल में कोरोना का कोई भी केस आता है तो विभाग को तुरंत इसकी जानकारी मिल जाएगी।

error: Content is protected !!