जिला में आज 09 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए, 05 कोरोना के पॉजिटिव केस आये

गुरुग्राम, 16 जुलाई – स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक आज जिला में 09 लोग कोरोना को हराकर ठीक हुए है। जिला में अब तक 179792 नागरिक इस महामारी को शिकस्त देकर फिर से सामान्य दिनचर्या में लौट आये है। जिला में अभी तक 1705103 लोगों के सैंपल लिए गए है। जिसमे से 1520312 नागरिको का रिजल्ट नेगेटिव आया है। टेस्टिंग अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में लिए गए 4010 सैंपल में से 05 नागरिक पॉजिटिव मिले है।अब जिला में पॉज़िटिव केसों की संख्या 70 रह गई है। जिसमे से 60 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में 9796 लोगों को पहली व 10898 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर जिला में अब तक वैक्सीन की 1628638 डोज़ लगाई जा चुकी हैं।

जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस से सतर्क रहते हुए कोविड-19 नियमों की सख्ती से पालना करें। बचाव के उपायों को अपनाएं तथा घबराए नहीं। स्वयं का व परिवार जनों के साथ साथ अन्य लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से अपना व अपने सभी परिचितों का टीकाकरण जरूर करवाएं।

डॉ गर्ग ने कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने व प्रशासन द्वारा जारी सभी जरूरी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!