द पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन एवं आम जन सेवा संगठन द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में 100 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण दोनों संगठनों ने आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित अमर चंद भारद्वाज को प्रदान किया कोरोना वारियर्स सम्मान गुरुग्राम: मेहर कल कॉलोनी बड़ी चौपाल धनकोट गुरुग्राम में द पावर ऑफ ह्यूमन राइट फाउंडेशन एवं आम जन सेवा संगठन के बैनर तले निःशुल्क इलेक्ट्रोपैथी स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजेंद्रा पार्क थाना के एएसआई एस लोकेश कटारिया ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अनुज बिश्नोई पूर्व सीनियर मेडिकल ऑफिसर सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम, पूर्व सरपंच चांदराम गांव धनकोट व ब्लॉक समिति मेंबर प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयुष्मान इलेक्ट्रोपैथी अस्पताल के डॉ ललित गोला व मंच संचालक द पावर ऑफ ह्यूमन राइट फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित मदान ने संयुक्त रूप से बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 100 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ उन्हें स्वस्थ रहने और कोरोना से सुरक्षित रहने के जरूरी टिप्स बताए गए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पं. अमर चंद भारद्वाज को कोरोना काल के दौरान सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। पंडित अमर चंद भारद्वाज ने इसके लिए दोनों ही संस्थाओं को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना महामारी से अपने जीवन की रक्षा करने और दूसरों को भी सुरक्षित रखने के लिए जागरूक व सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी नागरिक कोरोना वैक्सीन लगवाएं। इसके अलावा हर समय मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है। इसलिए हर हालत में कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन होना चाहिए। इस मौके पर द पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन राजेश नेहरा, वाइस चेयरमैन नरेंद्र बॉबी, फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार नेहरा, युवा जिला अध्यक्ष अश्विनी यादव पातली, वॉइस प्रेसिडेंट रवींद्र पातली, निःशुल्क जांच शिविर में सेवा दे रहे डॉक्टर संजय आर्य धारूहेड़ा, डॉ असलम, डॉक्टर पुष्पा परवीन, नितिन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। Post navigation आईआईटी दिल्ली एलुमनाई एसोसिएशन ने की गुरुग्राम से दिल्ली एनसीआर में पौधारोपण अभियान की शुरुआत गुरुग्राम में आज 55 स्थानों पर 3940 लोगों को लगाई गई वैक्सीन