गुरुग्राम,11 जुलाई – कोरोना को मात देने के लिए जिला में व्यापक स्तर पर चल रहे वेक्सिनेशन अभियान के तहत आज निजी संस्थानों में 3940 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। जिला में वैक्सीनेशन अभियान के इंचार्ज उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने आज किये गए वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए बताया कि जिला के 55 निजी संस्थानों में आज 2508 लोगों को वैक्सीन की पहली व 1432 लोगों को दूसरी डोज़ दी गयी है। डॉ सिंह ने बताया कि आज 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 2140 लोगों को पहली व 306 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है। वहीं दूसरी ओर 45 वर्ष से अधिक उम्र के 366 लोगों को पहली व 1075 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई है। हेल्थ केयर सर्विस से जुड़े एक व्यक्ति को पहली डोज़ व 12 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। इसके साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर को लगाई गई वैक्सीन के तहत आज एक नागरिक को पहली वह 39 को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। उन्होंने कहा कि आज हुए वैक्सीनेशन के आंकड़ो के साथ जिला में अभी तक 1557966 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस महामारी से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करे व स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ साथ अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। Post navigation कोरोना से जीवन की रक्षा के लिए जागरूक रहना जरूरी: पं. अमरचंद रविवार को 04 लोग कोरोना को मात देकर मुख्यधारा में लौटे, कोरोना के 07 पॉजिटिव केस मिले