मंहगाई का विरोध करने के लिए गर्मी में काग्रेसी नेताओं ने साईकल रैली निकाली

हिसार  / हांसी ,10  जुलाई । मनमोहन शर्मा

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में आज अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा जी के निर्देशानुसार पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान से साइकिल यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस के प्रतिनिधियों साइकिल यात्रा में मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग ने उपस्थित कांग्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल सिद्ध हुई है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुएं व सब्जी-फल की कीमतें आसमान को छू रही है, जिसके कारण आम आदमी का घरेलू बजट बिगड़ चुका है।

 प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में काम धंधे ठप्प हो चुके हैं, जिसके कारण पढ़े-लिखे लाखों लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। देश व प्रदेश में बेरोजगारी की दर चिंताजनक स्तर पर आज पहुंच चुकी है बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि देश का अन्नदाता अपनी मांगे मनाने के लिए 225 दिनों से भारी गर्मी में सड़कों पर बैठा है। यहां तक की किसान आंदोलन में लगभग 500 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है। सरकार ने किसानों की समस्या को हल कराने की बजाए किसानों को भगवान के भरोसे छोड़ रखा है।

  कांग्रेस लीगल सेल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई के कारण देश का हर नागरिक सरकार से खफा है और केंद्र व प्रदेश सरकार से मुक्ति चाहता है। सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक जहां भी जाते हैं उनका स्वागत जनता काले झंडे से कर रही है। जनता इस सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुकी है

।इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल व अतर सिंह सैनी, पूर्व सदस्य एचपीएससी चौधरी जगन्नाथ, हरियाणा लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन लाल बहादुर खोवाल, टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व सदस्य एडवोकेट हरपाल बूरा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ राजेंद्र सूरा, बरवाला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र गंगवा, हिसार विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रामनिवास राड़ा, उकलाना विधानसभा पूर्व प्रत्याशी  बाला देवी, नलवा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी रणधीर पनिहार, प्रवक्ता अश्वनी शर्मा व मुकेश सैनी, तेलूराम जांगड़ा पूर्व चेयरमैन पिछड़ा वर्ग, जितेन्द्र पनिहार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्तोष जून, शहरी जिला प्रधान स्नेहलता, प्रदेश उपप्रधान एडवोकेट कमल शहरावत, वरिष्ठ महिला नेत्री बिमला शर्मा, शैलेश वर्मा, सुशील शर्मा पार्षद प्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिकिशन प्रभुवाला, अमर गुप्ता, बलजीत पंघाल, कांग्रेस सेवादल ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजेंद्र कपूर, कांग्रेस सेवादल शहरी जिलाध्यक्ष रामफल शीले, गीता सिहाग, मनोज टाक माही युवा कांग्रेस नेता, साधु राम, आशीष शर्मा, रवि सैनी जमालपुरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगल ढालिया, युवा कांग्रेस नेता शुभम वर्मा, कृष्ण कुमार, निरंजन गोयल, मोहित बंसल,आशीष लावट, ललित बंसल, केशव सिंगल, अनीश जैन, सुशील अग्रवाल, सीताराम सिंगल, राजेश कुमार, हार्दिक अग्रवाल, केलापति रहिवाल, अनूप मुकलान, जगदीश कनोह, जितेंद्र रोहिला, रोहित राड़ा आदि कांग्रेसी प्रतिनिधि व कार्यकर्ता भारी संख्या मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!