हांसी ,9  जुलाई । मनमोहन शर्मा

समाज सेवा संकल्प समिति ने  पर्यावरण संरक्षण के लिए आज एक पर्यावरण जागरूकता रैली A Ride for Green का आयोजन किया । रैली  गाँव थुराणा से चलकर , गाँव कुम्भा, जमावड़ी व शेखपुरा की मुख्य गलियों से होते हुए , सचिवालय हांसी तक पहुंची।  गर्मी जोरो से आज थी मगर युवाओं में भारी जोश था ,ग्रामीणों ने इस साईकल रैली का भारी स्वागत् किया ।

 इस रैली का नेतृत्व आस-पास के क्षेत्र में ग्रीन मैन के नाम से पहचान बना चुके अमनदीप पानू ने किया। जिसमें  सभी गाँवो के करीब 70 युवाओं ने भाग लिया। इन युवाओं ने  सभी गांवों में पौधा रोपण व जागरूकता कार्यक्रम करते हुए हांसी सचिवालय में भी पौधा रोपण किया।

  थुराना गांव   में शुरुआती स्थल पर  आयोजित कार्यक्रम में हिसार  रेंज फारेस्ट आफिसर पवन भाकर,  नारनौंद थाना प्रभारी  उमेद सिंह, भारत विकास परिषद प्रदेश के  पीश्चमी वित्त सचिव व एलसीआई के निर्देशक व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी  कमलेश गर्ग व मुख्याध्यापक सुभाष शर्मा ने हरा झंडा दिखाकर रैली को शुरू किया । 

कमलेश गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन की जरूरत के समय हमें याद आई कि ज्यादा ज्यादा वृक्ष लगाएगें तो हमें बिमारी से बचेगें ,युवाओँ ने इस कार्य को अपने कन्धों पर लेकर सहरानीय काम किया I

नारनौंद थाना प्रभारी उमेद सिंह ने  समाज सेवा समिति के सभी सदस्यों का आभार जताया है कि वे समाज के सामाजिक कामों में  बड़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अच्छा सन्देश दिया ह़ै ।यदि युवा समाज के कार्य में भाग लेगे तो अन्य बुराईयों से बचकर समाज के सुधार कार्य में लगे रहे I

मुख्य अध्यापक शिवकुमार  शर्मा  ने कहां कि इस नई युवा पौध ने क्षेत्र के नया सन्देश दिया कि पशुओं ,पक्षियों  के  रहने के लिए उनका रवाना का प्रबन्ध करने में वे सभी लोगों के सहयोग से कर रहे ।हिसार वन विभाग के रैजर पवन भक्कड़  ने कहा कि  जीवन में  वृक्षों कुछ कुछ न देता है ।  उन्होने कहा कि जैसे छोटे बच्चों की देखभाल में परिजन लगे रहते है । उसी तरीके से हमें पड़े पौधा के लिए पानी लगाना व खोदी व रवाद समय पर डालने से जल्दी विस्तार होते है । युवा को विशेष ध्यान देना चाहिए । उन्होने  कहा कि थोडी सी  जगहें में आप सब्जी उगा सकते हैं ।

उन्होने एक मिन्त्र द्वारा पंचकुला में एक ड्रम में घीया का विडियों दिरवाया और इनके अलावा फलदार  पेड़ लगाने से जेविक  सब्जी व फल मिलेगें । उन्होने कहा कि सरकार का वन महोत्सव  कार्यक्रम में भी बड़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की ।उन्होने लोगों को विश्वास दिलाया है जहाँ भी पेड़ लगाना चाहते है तो सरकार निःशुल्क  पौधा देगी है ॥

 समारोह में साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष काम करने वाले मास्टर शिवकुमार , मास्टर कंवरपाल व शेरसिंह जांगड़ा को सम्मानित किया गया।

रैली के हांसी सचिवालय पहुंचने पर यहाँ पर     एसडीएम नागारिक   जितेंद्र अहलावत , SDJM  संजीव काजला ,JMIC परमजीत, JMIC ज्योति,DSP विनोद शंकर,सीनिय एडवोकेट रिख्खी राम व पूर्व सहायक महाधिवक्ता सुरेश पानू ने युवाओं को पर्यावरण बारे  सन्देश दिया।  
 अहलावत ने युवाओं की सरहाना करते हुए ,कहा कि हर इंसान को पौधा रोपण करना होगा । पेड़ हर जीव के जीवन का आधार है। रैली में खासतौर पर अभिताभ फौजी, संजय कोच, संजीत यादव, एडवोकेट कृष्ण जांगड़ा, राजेश शेखपुरा ,जयसिंह , सुमित सिंहमार, नवीन , सोम ,मोहित इत्यादि बड़ी संख्या में युवा शामिल  रहे।

error: Content is protected !!