स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को सौपा चैक चण्डीगढ़ , 6 जुलाई- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल को आज प्रोक्टर एड गैम्बल ( पी एंड जी ) – साऊथ एशिया के कारपोरेट एफेयर हैड श्री सचिन सैनी और सीनियर मैनेजर – जीआर श्री जे.पी. भढोला ने कोविड महामारी से लड़ने के लिए एक करोड रूपए की राशि का चैक भेंट किया । इस मौके पर प्रोक्टर एड गैम्बल- साऊथ एशिया के कारपोरेट एफेयर हेड श्री सचिन सैनी ने बताया कि यह राशि कारपोरेट सोशल रिस्पोसीबिलीटी ( सी एस आर ) के अंतर्गत राज्य सरकार को कोविड महामारी से लड़ने के लिए प्रदान की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सके। उन्होने बताया कि पी एंड जी कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ – साथ अपने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कटिबद्व है और इसी कड़ी में पी एंड जी समय – समय पर कोविड -19 से बचाव के लिए मास्क व सेनीटाइजर भी बांटती रहती है। Post navigation सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा परीक्षार्थियों के विवरण व प्राप्त अंक भरने की तिथि 7 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए हर जिले में कोरोना माॅनीटिरिंग कमेटियां हो गठित- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज