पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन अपने डेलिगेशन के साथ पंचकूला जिले की समस्याओं को लेकर विज से मिला “मैने उनकी समस्याओं को सुना और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया”- अनिल विज अम्बाला, 6 जुलाई- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मैं पूरा हरियाणा का मंत्री हूं मुझसे कोई भी मिल सकता है”। इसलिए अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे कोई भी मिल सकता है। विज ने कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन अपने डेलिगेशन के साथ पंचकूला जिले की समस्याओं को लेकर मिले है और मैने उनकी समस्याओं को सुना और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि आज हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन अम्बाला में गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे। बंद कमरे में पहले चंद्रमोहन ने अकेले मुलाक़ात की। बंद कमरे में मुलाक़ात के बाद चंद्रमोहन काफी खुश नज़र आये व बाद में बाहर आकर साथ आये अपने 21 सदस्य डेलिगेशन को भी विज से मिलवाया व् एक ज्ञापन विज को सभी ने मिलकर सौपा। डेलीगेशन ने अनिल विज को पंचकूला जिले की समस्याओं से अवगत कराया। आये हुए सभी पार्षदों ने अनिल विज को जिले की समस्याओं के बारे में बताया। अनिल विज डेलीगेशन की समस्याओं को सुनकर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लगभग एक घंटा चली मुलाकात के बाद चंद्रमोहन ने बताया कि वे अपने जिले के नगर निगम व नगर परिषदो के पार्षदों के साथ पंचकूला की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से मिले है और उन्हें ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि अनिल विज ने जल्द एक्शन लेने का आश्वासन दिया है। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी में बन रहे अंतराष्ट्रीय फुटबॉल स्टेडियम के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में नए विकास कार्याे के लिए लगभग 1195 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के कार्य स्वीकृत- अनिल विज