चण्डीगढ़, 9 जुलाई- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में नए विकास कार्याे के लिए लगभग 1195 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के कार्य स्वीकृत करवाए गये हैं। इन कार्याे के स्वीकृत होने से अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याे के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में पानी सप्लाई की पाइपलाईन डालने व अन्य कार्यों के लिए 217 लाख 32 हजार रुपये, जल जीवन मिशन के तहत वाटर सप्लाई की पाईपलाईन डालने के दृष्टिगत 45 लाख 81 हजार रुपये तथा सीवरेज व्यवस्था के लिए 90 लाख 5 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जायेगी। इसी प्रकार, बरसाती पानी को व्यवस्थित करने, ड्रेन सिस्टम को मजबूत करने, हाउसिंग बोर्ड के साथ लगती सात कालोनियों में बरसाती पानी व्यवस्था के दृष्टिगत 290 लाख 65 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। श्री विज ने बताया कि अंबाला छावनी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में टयूबवैल लगाने हेतू 551 लाख 30 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है। Post navigation सरकारी आवास आवंटन की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सैकेट्री डीएस ढेसी की शक्तियों में हुआ इजाफा