प्रदेश में अभी तक लगभग 2800 कच्चे सफाई कर्मचारियों को पे-रोल पर रखा गया- अनिल विज

चण्डीगढ़, 2 जुलाई – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार ने कच्चे सफाई कर्मचारियों को पे-रोल पर रखने का वायदा किया हुआ है और उसे पूरा किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में अभी तक लगभग 2800 कच्चे सफाई कर्मचारियों को पे-रोल पर रखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कर्मचारियों के दस्तावेज पूरे होते जाएगें, वैसे-वैसे निर्धारित मापदडों के तहत इन कर्मचारियों को पे-रोल पर रखा जाएगा।

उन्होंने यह बात आज अंबाला में 113 कच्चे सफाई कर्मचारियों को पे-रोल पर रखे जाने वाले स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित करने के उपरांत कही। उन्होंने इन सभी सफाई कर्मचारियों को बधाई भी दी । उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नगर परिषद्, अम्बाला छावनी के तहत 42 कच्चे सफाई कर्मचारियों को मार्च-2021 में पे-रोल पर रखा गया था।

पे-रोल पर रखे गए सभी कर्मचारियों को पीएफ सहित 16,150 रूपए के वेतन के साथ-साथ अन्य कर्मचारियों की तरह अवकाश भी मिल सकेगा। इसके साथ-साथ उन्हें झाडू भत्ते के तौर पर 1000 रूपए की राशि व अन्य सुविधाएं भी मिल पाएंगी।

सफाई कर्मचारियों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का किया आभार व्यक्त

इन सभी सफाई कर्मचारियों ने उन्हें पे-रोल पर रखे जाने के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया। इन कर्मचारियों ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री जब से इन विभागों को देख रहे हैं तब से विभाग में आमूलचूल परिवर्तन आया है। कर्मचारियों की जो पुरानी मांगे थी उन्हें भी पूरा करने का काम किया गया है और इसी कड़ी में आज सफाई कर्मचारियों को पे-रोल की सौगात मिली हैं। यूनियन के प्रधान जयपाल, उप-प्रधान जगमाल, संगीता, सुरज कुमार, हरबंस लाल ने 113 सफाई कर्मचारियों को पे-रोल पर रखने के कार्य के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कर्मचारियों की काफी पुरानी मांग थी, जो आज पूरी हो गई है।

पे-रोल पर रखे सफाई कर्मचारियों में द्रोपती, बिन्द्री, नंदा, पूजा, दयावंती, अंकित, कुलदीप, बाला, मंगतराम, सुधीर कुमार, बसंत, सुभाष चंद, डेविड, अश्वनी, सागर, दीपक, दलीप कुमार, कमल, विनोद, राज कुमार, मोंटी, सुनील कुमार, तरूण कुमार, अरूण, जोशी, बिल्ला, मनोज, रिंकु, विनोद, हरबिलास, सतपाल, भूषण, अमरजीत सिंह, विशाल, साहिल, अमित, मंगतराम, तेजपाल, रवि कुमार, दिनेश, अमर, नंरग सिंह, मलकीत सिंह, गुलशेर सिंह, कर्म सिंह, दीदार सिंह, गुरजीत सिंह, राकेश, सागर, प्रमोद, नीरज, संजीव, मनीष, राजबीर, संगीता, राजेन्द्र, संजीव, कपिल, सुदेश, तरसेम लाल, अंजु, प्रमोद, चंद्र प्रकाश, शैंटी, सुमित, रमन, सुशील, राजेन्द्र, राजेन्द्र, मुकेश, प्रवीन, संजीव, कुलदीप, राजेश, अमित, जसबीर, सोनू, सागर, राज कुमार, राजेश, कुलदीप, लालचंद, अमित कुमार, प्रदीप, रवि, कृष्ण, कमल, अशोक, बलविन्द्र, प्रवीन कुमार, पारूल, रूपिन्द्र, कृष्ण, गौरव, सचिन, सुनील, सुनीता, अमित, वेद प्रकाश, अनु, विपिन, गौरव, बलजीत, किरण देवी, संजय, दीपक, गोल्डी कुमार, बिंदु बाला, रोहित, सुरजीत, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार शामिल हैं।

error: Content is protected !!