स्वास्थ्य मंत्री श्री विज राज्य स्तर पर हरियाणा आइएमए के डॉक्टर्स को सम्मानित करेंगे

भिवानी , 30 जून । कल एक जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आइएमए मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में ज़ूम पर जुड़ कर तीन बजे से साढ़े तीन बजे के मध्य आइएमए के डॉक्टर्स को सम्बोधित करेंगे व उन्हें सम्मानित करेंगे । जबकि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज राज्य स्तर पर हरियाणा आइएमए के डॉक्टर्स को 7 बजे ज़ूम माध्यम से 38 जिला शाखाओं के चिकित्सकों को सम्बोधित करेंगे व सम्मानित करेंगे । उनके साथ तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री दयानंद कटारिया , हरियाणा मेडिकल कौंसिल के अध्यक्ष डॉ आर के अनेजा भी डॉक्टर्स को सम्मानित करेंगे ।

डॉ वीना सिंह महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा , डॉ जेए जयलाल आइएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉ राजन शर्मा यमुनानगर , निवर्तमान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष , डॉ जयेश लेले राष्ट्रीय आइएमए महासचिव की गरिमामयी उपस्थिति में डॉक्टरों का सम्मान समारोह होगा।

कार्यक्रम आयोजक अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब 321 ए 3 जनपद अध्यक्ष लायन राधाकिशन शाह ने बताया कि आइएमए के डॉक्टरों ने कोरोना से पहले के भी कठिन मौकों पर लोगों को प्राणदान दिए हैं और भगवान स्वरूप जीवनदाता के रूप में मौत के सामने दीवार बनकर खड़े हुए हैं । उनके जनपद के 107 क्लब्स के 2123 लायन सदस्य उन सभी डॉक्टरों को श्रद्धा से नमन करते हैं । कोरोनकाल में तो लगभग 1530 डॉक्टरों ने अपनी जान कुर्बान की है । उन सभी को श्रद्धांजलि के साथ साथ श्रद्धा स्वरूप उनको सदर नमन जिनकी बदौलत हम जिंदा है ।

डॉक्टर्स दिवस अभिनंदन कार्यक्रम के सहयोगी व संयोजक आइएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ करन पूनिया , सचिव डॉ मुकेश पँवार , महिला राज्य अध्यक्षा डॉ वन्दना पूनिया , सचिव डॉ अनिता पँवार , विशेषज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र तनेजा , सचिव डॉ संजय सिंगला , कार्यकारिणी सदस्य डॉ रमेश खासा , डॉ अनिल खंडेलवाल , डॉ लवकेश रोहिल्ला ने लायंस क्लब की इस पहल का स्वागत किया । साथ ही बताया कल सुबह पौधारोपण करके डॉक्टर्स दिवस की शुरुआत होगी ।

स्थानीय लिटिल हार्ट स्कूल ग्रुप संस्था द्वारा उनके स्कूल में डॉक्टर्स का अभिनंदन होगा जो स्वागत योग्य है । इसी कड़ी में स्थानीय लायंस क्लब व अन्य संस्थाओं द्वारा भी डॉक्टरों का अभिनंदन किया जाना चिकित्सकों का उत्साह बढ़ाने का काम करेगा और डॉक्टरों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा ।

error: Content is protected !!