रमेश गोयत

पंचकूला। उत्तर रेलवे – अम्बाला डिवीजन के कोविड मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए मंगलवार को कालका  रेलवे स्टेशन के हेल्थ यूनिट पर  विशेष टीकाकरण अभियान किया गया है, जिसका उद्देश्य कार्य स्थलों पर अधिकतम संख्या में पात्र लोगों को टीका लगाना है। कालका रेलवे स्टेशन पर कोविशिल्ड टीकों के साथ कुल 400 कर्मचारियों, उनके परिवारो, कुली और वेंडर्स को टीका लगाया गया।मंडल रेल प्रबंधक  जीएम. सिंह ने रेलवे कर्मचारियों के लाभ के लिए टीकाकरण अभियान ज़ारी रखने के लिए चिकित्सा कर्मचारियों की सराहना की।  उन्होंने बताया कि अंबाला मंडल के किसी भी स्टेशन पर कार्यरत सभी विभाग के कर्मचारी, उनके परिवार वाले, कुली और वेंडर्स  को टीकाकरण की पहली खुराक मिली और कुल 400 सदस्यों को इस अभियान से लाभ मिला।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/अंबाला हरि मोहन ने टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य विभाग के अमर सिंह ठाकुर, वाणिज्य निरीक्षक/कालका ने भरपूर योगदान दिया । इस आयोजन को सफल बनाने में इनके द्वारा किया गया योगदान सराहनीय है। हेल्प डेस्क और पंजीकरण काउंटर स्थापित कर रेलवे स्टेशन पर सभी विस्तृत व्यवस्था की गई थी।  कर्मचारी और उनके परिवार जो 18 प्लस  और 45 प्लस वर्ष से अधिक उम्र के थे, उन्होंने अपना पंजीकरण  selfregsirtation.cowin.gov.in पर रेलवे आईडी या आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण के बाद टीकाकरण किया गया।इस सारे टीकाकरण के दौरान सामाजिक प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया जो COVID-19 के लिये अनिवार्य है ।

error: Content is protected !!