विधायक के बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू ने सीसर गांव पहुंचकर कश्यप परिवार को सौंपी धनराशि मकान के लिये मिली 5 लाख की सहायता के लिए खिलाड़ी सुनीता के माता-पिता ने विधायक बलराज कुंडू को कहा शुक्रिया चंडीगढ़, 29 जून : महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू आज गाँव सीसर खास पहुंचे और विधायक की घोषणा अनुसार महिला खिलाड़ी सुनीता कश्यप को मकान निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की नगद आर्थिक सहायता राशि भेंट करते हुए बेटी सुनीता को आशीर्वाद दिया। उन्होंने सुनीता से वेट लिफ्टिंग की किट बारे भी जानकारी ली और कहा कि बेटी सुनीता ने जिस किट की जरूरत बताई है वह उसे जल्द उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा विधायक बलराज कुंडू की घोषणा अनुसार वेट लिफ्टिंग की तैयारियों के लिये सुनीता को प्रतिमाह 10 हजार रुपये की डाईट मनी भी अलग से शुरू कर दी गयी है जो प्रतिमाह उसे मिलती रहेगी। आजाद सिंह कुंडू और उनके साथ सीसर गांव पहुंचे जन सेवक परिवार सदस्यों ने सुनीता कश्यप का हौंसला बढ़ाया और उसे आगामी प्रतियोगिता के लिए मन लगाकर तैयारी करने को कहा। ग्रामीणों ने भी फूल-मालाओं से बेटी सुनीता को सम्मानित किया और आजाद सिंह कुंडू ने सुनीता की माता जी एवं पिता ईश्वर सिंह कश्यप को मिठाई खिलाते हुए भविष्य में भी हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। कश्यप परिवार ने मकान निर्माण के लिये विधायक बलराज कुंडू द्वारा दी गयी 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद के लिए आभार जताया और कहा कि विधायक द्वारा मदद की पहल करने से और भी काफी लोग उनकी सहायता के लिये आगे आये हैं। पंचायत से प्लॉट मिलने पर अब इस पैसे से वे अपना मकान बनाने में समर्थ हैं जिसके लिये वे कुंडू परिवार के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। बता दें कि सोशल मीडिया पर स्ट्रेन्थ लिफ्टिंग की खिलाड़ी सुनीता कश्यप की खराब आर्थिक हालत के बारे में जानकारी मिलने पर महम विधायक बलराज कुंडू हाल ही में सुनीता के घर पहुंचे थे और मकान निर्माण के लिये अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये एवं करीब साढ़े 3 लाख रुपये की वेट लिफ्टिंग किट सहित सुनीता को 10 हजार रुपये अलग से डाईट मनी के तौर पर प्रतिमाह देने की घोषणा की थी जिसके मुताबिक ही आज उनके बड़े भाई आजाद सिंह कुंडू आर्थिक मदद लेकर कश्यप परिवार के पास सीसर गांव पहुंचे थे। Post navigation डिपो महाप्रबंधक नहीं कर रहे, मुख्यालय के आदेशों की पालना। दोदवा कृषिमंत्री जेपी दलाल ने आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट की