दो दिनों में निर्धारित लक्ष्य का 82.82 प्रतिशत किया प्राप्त. अब तक 1 लाख 32 हजार 718 बच्चों को पिलाई ड्रॉप्स फतह सिंह उजालागुरुग्राम । जिला में आज पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन 49 हजार 867 बच्चों को घर घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। इस अभियान के तहत अब तक जिला में 1 लाख 32 हजार 718 बच्चों को कवर किया जा चुका है जोकि निर्धारित लक्ष्य का 82.82 प्रतिशत है। इस बारे में जानकारी देते हुए उप सिविल सर्जन डा. एम पी सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत पहले दिन 81987 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई जबकि दूसरे दिन 49 हजार 867 बच्चों को घर घर जाकर दवा पिलाई गई। इस अभियान के तहत जिला में एक लाख 60 हजार 245 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत जिला में 677 बूथ बनाए गए थे। इसी प्रकार 29 जून को 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य स्टाफ ने कोविड-19 प्रोटोकाॅल का गंभीरता से पालन किया जा रहा है। टीम के सभी सदस्यों को पर्याप्त संख्या में फेस मास्क, ग्लब्ज, हैंड सेनिटाइजर , हैंडवाशिंग तथा पीपीई किट दी गई है ताकि कोरोना संक्रमण ना फैले। Post navigation भूमाफियाओं पर डीटीपी विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरावली में 20 एकड़ में फैले फार्महाउस को तोड़ा हरियाणा की राजनीति में हो सकती है चौंकाने वाली घटना …..