रमेश गोयत पंचकूला 27 जून। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन रविवार को अमरावती एनक्लेव में किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में कुलभूषण गोयल को पुन: वर्ष 2024 तक सम्मेलन का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस फैसले का स्वागत किया। मेयर कुलभूषण गोयल ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभायेंगे। सम्मेलन के पंचकूला जिला अध्यक्ष विजय अग्रवाल, महासचिव प्रवीण गोयल, वित्त सचिव अमित गोयल ने आए हुए मुख्य मेहमानों का स्वागत किया। ज्ञान चंद गुप्ता ने अग्रबंधुओं से आग्रह किया कि वह गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिये फंड बनाये, ताकि गरीब बच्चे लोन लेकर पढ़ लें और जब वह अच्छी नौकरी प्राप्त कर लें, तो वह पैसा वापिस लौटा दें। गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने व्यापारियों के लिये बीमा योजना चलाई, लेकिन जानकारी के आभाव के चलते 38 करोड़ रुपये बीमा कंपनी को चले गये और किसी भी व्यापारी ने अपना क्लेम नहीं किया। व्यापारियों को जीएसटी से काफी लाभ हुआ है। गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को बिचौलिया कहना बिल्कुल गलत है। व्यापारी संगठनों को मजबूत होना पड़ेगा, जब तक व्यापारी संगठन एक नहीं होगा, तब तक इस प्रकार की बातें होती रहेंगी। जिस दिन व्यापारी संगठित होकर काम करेगा, तब यह सारी समस्याएं हल हो जाएंगी। अगर आपकी बात में दम है, तो सरकार को आपकी बात माननी पड़ेगी। सरकार व्यापारी हित में काम करना चाहती है। गुप्ता ने व्यापारियों से वादा किया कि यदि कोई भी बात व्यापारी सरकार से करना चाहते हैं, तो उसमें मैं मध्यस्तता करने के लिये तैयार हूं। गुप्ता ने अग्रोहा शक्तिपीठ में सम्मेलन द्वारा किये गये कामों के लिये गोपाल शरण गर्ग और कुलभूषण गोयल की सराहना की। गुप्ता ने महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पुन: पाठ्यक्रम में शामिल करवाने का आश्वासन दिया। गोपाल शरण गर्ग और कुलभूषण गोयल ने बताया कि भगवान अग्रसेन जी की पावन भूमि पर स्थापित सम्पूर्ण अग्रवाल समाज की श्रद्धा, आस्था व भक्ति का केंद्र अग्रोहा शक्तिपीठ में बनने वाले विश्वस्तीय एवं अलौकिक कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी एवं अष्टलक्ष्मी जी के भव्य मंदिर निर्माण के 17 जुलाई 2021 (शनिवार) को होने वाले भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई है। कार्यक्रम के अंत में ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रदेश के हर जिले से आई युवा, महिला और मुख्य टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अमित जिंदल, तेजपाल गुप्ता, कुसुम कुमार गुप्ता, विजय बंसल, सीबी गोयल, बृज लाल गर्ग, भूपेंद्र गोयल, डॉक्टर नरेश मित्तल, भगवान दास मित्तल, विजय गर्ग, सत्य कुमार गुप्ता, एसएस गोयल, हरीश जिंदल, नितिन अग्रवाल, रविंदर अग्रवाल, अरुण सिंघल, प्रदीप गर्ग, सुमेर चंद गर्ग, विक्रम भौजिया, अंशुल गोयल, राजन जैन, तरसेम कंसल, सीए पंकज गुप्ता, रजनीश सिंगला, जय राजा गर्ग, मेघराज गोयल, पवन गोयल, सत्यनारायण गुप्ता, भारत भूषण बंसल, जगदीश गोयल, मुकेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विष्णु गोयल, गौरव सिंगला, महिला मंडल प्रधान सुनीता गोयल, रितु गोयल, राज अग्रवाल, अमित गर्ग भी मौजूद थे। Post navigation महामारी अलर्ट…सुरक्षित हरियाणा आगामी 5 जुलाई तक रहेगा प्रभावी : विनय प्रताप सिंह शिरोमणि अकाली दल हरियाणा की पंचकूला में हुई राज्य स्तरीय बैठक