एमएलए सत्य प्रकाश जरावता नागरिक अस्पताल से करेंगे शुभारंभ.
27 से 29 जून तक चलेगा पोलियो ड्रॉप पिलाने का अभियान

फतह सिंह उजाला
पटौदी   । 
  पोलियो को जड़-मूल से समाप्त करने के लिए एक बार फिर से माइक्रो लेवल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है । रविवार 27 जून से आरंभ हो रहे तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत पटौदी क्षेत्र के आधा दर्जन हाई रिस्क जोन की पहचान की गई है । यह ऐसे हाई रिस्क जोन है , जहां पर पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का सबसे अधिक फोकस रहेगा । यह जानकारी पटौदी नागरिक अस्पताल की एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव के द्वारा दी गई है ।

इससे पहले पटौदी नागरिक अस्पताल में ही पोलियो मुक्त अभियान सहित पोलियो ड्राप पिलाने के लिए जन जागरूकता के तहत एक साधारण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । इस मौके पर अस्पताल परिसर में ही एक छोटी सी जागरूकता रैली भी निकाली गई । पोलियो मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई इस जागरूकता रैली का नेतृत्व स्वयं सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव के द्वारा किया गया। इस मौके पर आशा वर्कर ,एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी जी मौजूद रहे ।

उन्होंने बताया रविवार 27 जून को पटौदी क्षेत्र में पोलियो ड्रॉप पिलाने के अभियान का शुभारंभ पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता के द्वारा पटौदी नागरिक अस्पताल परिसर में ही किया जाएगा। पोलियो मुक्त अभियान के तहत नवजात शिशु से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे के लिए पोलियो ड्रॉप पिलाने के वास्ते सभी प्रकार की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं । इसके लिए आशा वर्कर ,एएनएम व अन्य सहयोगी कर्मचारियों की टीमों का गठन किया गया है । पहले दिन स्लम एरिया, झुग्गी बस्ती इत्यादि जोकि हाई रिस्क जोन के रूप में पहचान की गई है , वहां पर नवजात बच्चों से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है । इसके बाद आगामी 28 और 29 जून को घर घर जाकर आशा वर्कर एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सभी 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्य करेंगे । उन्होंने कहा पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए और अपने बच्चों को पोलियो होने की किसी भी प्रकार की संभावना से मुक्त रखने के लिए सभी अभिभावक पोलियो की ड्राप बच्चों को अवश्य पिलाएं । स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार के रोगों से मुक्त रखना ही सरकार और स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है।

error: Content is protected !!