चंडीगढ़, 18 जून- हरियाणा पुलिस ने झारखंड से राज्य में नशीले पदार्थों की खेप लाने की कोशिश को नाकाम करते हुए एक ट्रक में चावल के कट्टों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा 1.28 किं्वटल डोडा पोस्त और 7.5 किलोग्राम से अधिक अफीम को करनाल जिले से जब्त किया है।हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई अपराध जांच एजेंसी और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) अंबाला के संयुक्त अभियान के दौरान की गई। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी झारखंड के रांची से अपने ट्रक में चावल के बोरे लाए थे और उन्हें इन चावल के कट्टों को अंबाला उतारना था। इसका फायदा उठाकर उन्होंने सस्ते दामों पर रांची से अफीम और डोडा पोस्ट खरीदा और चावल के कट्टों के बीच में छिपा दिया। नशे की यह खेप पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर महंगे दामों पर सप्लाई करनी थी। उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे ट्रक में नशीले पदार्थों की तस्करी की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद सीआईए और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए करनाल जिले के मेरठ रोड से वाहन को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस टीम को चावल के कट्टों में छिपे 8 कट्टों में 1.28 किं्वटल ’डोडा पोस्त’ और एक प्लास्टिक बैग में 7 किलो 530 ग्राम अफीम बरामद हुई। पकडे गए आरोपियों की पहचान रजत, कुलदीप सिंह और गुरमीत के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस अवैध नशे के कारोबार से संबंधित चेन का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है। Post navigation भिवानी के सहायक उप-निरीक्षक 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार 6 अवैध पिस्तौल, 1 अवैध राइफल, 12 जिंदा कारतूस सहित 2 व्यक्ति काबू