प्रदेश में 50 लाख से अधिक पशुओं को मुंह खुर व गलघोंटू के रोकथाम के लिए किया टीकाकरण :पशुपालन मंत्री लोहारू, 16 जून। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान कृषि के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा दें, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी। पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व स्कीमों को क्रियांवित किया है। किसानो को इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए । पशुपालन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कार्यरत पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अपने कत्र्तव्यों का ईमानदारी से पालन कर रहे हैं।कोरोना संक्रमण के समय मे भी पशुपालन विभाग के चिकित्सकों व वीएलडीए ने प्रदेश के 50 लाख से अधिक पशुओं को मुंह खुर व गलघोंटू के रोकथाम के लिए टीकाकरण किया है। उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने पशुपालकों के हित में विभिन्न स्कीमों को लागू किया है। मिनी डेयरी ऋण स्कीम के तहत 2 से 3 पशु की मिनी डेयरी पर अनुसूचित जाति के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार से मिनी व हाइटेक डेयरी स्कीम में सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों के लिए 4 से 10 पशु की मिनी डेयरी यूनिट पर 25 प्रतिशत सब्सिडी तथा 20 से 50 पशुओं की हाइटेक डेयरी यूनिट ब्याज फ्री ऋण स्कीम, पिगरी केलिए सामान्य जाति के लाभार्थियों हेतू सुअर पालन के लिए 10+1 (मादा+नर) पर 25 प्रतिशत सब्सिडी, बकरी पालन हेतू 15+1 (मादा+नर) पर 25 प्रतिशत सब्सिडी, भेड पालन हेतू 15+1 (मादा+नर) पर 25 प्रतिशत सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लिए भेड व बकरी पालन स्कीम में 15+1 (मादा+नर) यूनिट पर 90 प्रतिशत सब्सिडी, बकरी पालन के लिए 15+1 (मादा+नर) यूनिट पर 90 प्रतिशत सब्सिडी तथा सुअर पालन स्कीम के लिए 15+1 (मादा+नर) यूनिट पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि मिल्क रिकॉर्डिंग प्रतियोगिता स्कीम में भैंस द्वारा 18-22 किलोग्राम दूध देने पर 15 हजार रुपये, 22-25 किलोग्राम दूध देने पर 20 हजार रुपये तथा 25 किलोग्राम से अधिक दूध देने पर 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। हरियाणा नस्ल की गाय के लिए 8-10 किलोग्राम दूध देने पर 10 हजार रुपये, 10-12 किलोग्राम दूध देने पर 15 हजार रुपये, 12 किलोग्राम से अधिक दूध देने पर 20 हजार रुपये तथा साहीवाल गाय के लिए 10-12 किलोग्राम दूध देने पर 10 हजार रुपये, 12-15 किलोग्राम दूध देने पर 15 हजार रुपये व 15 किलोग्राम से अधिक दूध देने पर 20 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। Post navigation अंतराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर श्रम मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिला में बाईपास व फोरलेन निर्माण पर होंगे 400 करोड़ रुपए से भी अधिक खर्च: जेपी दलाल