भिवानी/मुकेश वत्स  

अंतराष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस पर उपायुक्त कार्यालय पर अपनी मांगों का ज्ञापन केन्द्रीय श्रम मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम दिये गये। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता पुष्पा देवी ने की।  आज के कार्यक्रम में सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह ने कहा कि आज देश और प्रदेश में श्रमिकों की हालात बहुत ही खराब चल रही है जिसको सरकार को ध्याम देने की जरूरत है मगर सरकार श्रमिको की सुध लेने की बजाए अपने सरमायेदारों की तिजोरी भरने के काम मे लगी हुई है आज जनता मंहगाई से ताहि ताहि कर रही है मगर सरकार उनका मुनाफा बढ़ाने में लगी हुई है।

आज देश व प्रदेश में फासिस्ट सरकार सत्ता पर काबिज है, जो सदियों से बने मजदूरों के लिए श्रम कानूनों को कारपोरेट जगत मित्रों के पक्ष में बदल कर मजदूरों को गुलाम बनाने जा रही है। कोरोना जैसी महामारी में श्रमिको को मूलभूत सुविधाएं देने की बजाए, कोरोना महामारी को अवसर के रूप में प्रयोग करते हुए मजदूरों के 44 श्रम  कानूनों को चार कोड में बदल दिया, खेती में तीन काले कानून जबरदस्ती लागू कर किसानों की जमीन कारपोरेट जगत के हवाले करने की तैयारी कर दी है।

error: Content is protected !!