चंडीगढ़ – सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाते हुए कांग्रेसी नेता सुरजेवाला ने कहा है कि अगर इसी रफ्तार से वैक्सीन लगी तो 2024 तक सभी को वैक्सीन लगेगी। सुरजेवाला के इस ब्यान पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। सुरजेवाला पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला को अपने चलने की गति से दूसरी चीजों को नहीं नापना चाहिए। प्रदेश में 65 लाख वैक्सिनेशन हो चुकी है और यह लगातार जारी है। विज ने बताया कि उन्होंने हर वार्ड में हर गांव में वैक्सिनेशन के आदेश दे दिए हैं। विज ने कहा कि प्रदेश का एक भी व्यक्ति वैक्सीन से न चूके ऐसी योजना तैयार करने के लिए भी उन्होंने सभी सिविल सर्जनों को आदेश दे दिए हैं। वहीं विज ने सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनका काम सत्ता में रहते हुए भी नकारात्मक बातें करना होता था। भाजपा कार्यालय की जगह किसान भवन बनाने के मंसूबे नहीं होने देंगे कामयाब झज्जर में किसानों ने भाजपा के जिस कार्यालय की नींव उखाड़ी थी अब वहां किसानों ने किसान भवन बनाने की बात कही है। जिस पर अब सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने अंदाज़ में स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हालत में ऐसी गतिविधियां नहीं करने दी जाएंगी। Post navigation बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की सरकार की नीतियों के चलते गरीबों की पहुंच से बाहर हुआ सरसों का तेल – दीपेंद्र हुड्डा बेसहारा गोवंश के उपचार व देखभाल के लिए अस्पताल की व्यवस्था करे सभी जिलों में : मनोहर लाल