गुडग़ांव, 15 जून (अशोक): कोरोना टीका व अन्य दवाओं को पैटेंट मुक्त कराने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों तथा क्षेत्र के विधायको व सांसदों को भी शामिल किया गया है और संस्था उनसे ऑनलाईन पिटिशन पर हस्ताक्षर भी करा रही है, ताकि औषधियां बनाने वाली कंपनियों पर दबाव बनाया जा सके और उनके प्रभाव को कम कर कोरोना टीका व दवाएं आसानी से उपलब्ध कराई जा सकें। जागरण मंच के सह विभाग संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रमादित्य ने बताया कि मंगलवार को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, निगरानी कमेटी के चेयरमैन सुमेर सिंह तंवर, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक सज्जन सिंह आदि ने अपना समर्थन देते हुए ऑनलाईन पिटिशन पर अपने हस्ताक्षर किए। सूरजपाल अम्मू ने कहा कि करणी सेना के सदस्य और पदाधिकारी स्वदेशी जागरण मंच के इस अभियान का पूरा समर्थन करते हैं। गुडग़ांव के अलावा विभिन्न प्रदेशों में पिटिशन पर हस्ताक्षर करने वाले बड़े उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। विक्रमादित्य का कहना है कि अन्यक्षेत्रों में भी पिटिशन पर हस्ताक्षर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिटिशन के कार्य में सहयोग देने वालों में सुरेश वशिष्ठ,प्रवीण शर्मा, अधिवक्ता बृजेश मिश्रा, वीर सिंह आदि शामिल हैं। Post navigation प्रिंस हत्याकांड : सर्वोच्च न्यायालय में एक जुलाई को याचिका पर होगी सुनवाई जन्मदिन 15 जून पर विशेष….सुर और सुंदरता का बेजोड़ मेल था सुरैया में