प्रदेश के हर गांव व वार्ड में लगंेंगे वैक्सीनेशन कैंप- अनिल विज

चण्डीगढ़, 15 जून- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने वैक्सीनेशन के संबंध में अधिकारियों से कहा कि वैक्सीन कवच का काम करती है और वैक्सीनेशन के कार्य को आगे बढाने के लिए हमें सोशल इंजीनियरिंग को अपनाना होगा और राज्य के हर गांव व वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगें।

श्री विज आज यहां वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी सिविल सर्जनों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हम गांव व शहर के हर वार्ड में वैक्सीनेशन कैम्प लगवा कर 18 वर्ष से ऊपर के हर नागरिक को यह कवच प्रदान करना है। उन्होंने कहा इस वैक्सीनेशन के कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों व संस्थाओं की मदद लेनी होगी ताकि जैसे-जैसे वैक्सीन हमें मिलेगी, वैसे-वैसे लोगों को वैक्सीन का यह कवच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को वैक्सीनेशन के संबंध में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे हर गांव व वार्ड में वैक्सीनेशन कैंप को आयोजित करने की योजना जल्द से जल्द तैयार करें।

श्री विज ने आईएमए की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को दोनों टीके लग गए हैं, भले ही वह कोरोना से संक्रमित हुआ हो, पंरतु उसकी मृृत्यु नहीं हुई है। श्री विज ने कहा कि हरियाणा का रिकवरी रेट आसपास के अन्य प्रदेशों से काफी बेहतर है और हमारा मृत्यु दर भी ठीक हैं।

error: Content is protected !!