चंडीगढ़, 14 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आएं क्योंकि रक्तदान एक महादान है और समय पर उपलब्ध कराया गया रक्त किसी की अनमोल जिंदगी बचा सकता है। आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी प्रयासों के साथ-साथ कुछ गैर सरकारी संगठन व सामाजिक संस्थाएं भी समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं। मानवता के नाते हर किसी को ऐसे नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना काल में स्वेच्छा से रक्तदान का महत्व और बढ़ गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति नियमित रूप से रक्तदान करता रहता है, उसे समाज में एक अलग तरह का सम्मान मिलता है तथा वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत भी बन जाता है। Post navigation स्थानीय निकाय विभाग का विकास निधि पोर्टल लांच किया मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विश्राम कुमार मीणा को स्थानांतरित करके श्री प्रशांत पंवार के स्थान पर गुरुग्राम का अतिरिक्त उपायुक्त नियुक्त किया