जींद : सैर करने निकले निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या, बेटे के कत्ल के चश्मदीद गवाह थे

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा ने दुःखद घटना की कड़े शब्दों में की निंदा ओर जल्द से जल्द अपराधियो को पकड़ने की मांग की :~ राम अवतार शर्मा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष

जींद – जींद जिले के उचाना हल्के के गांव अलेवा के रहने वाले सुरेश गांव अलीपुर में निजी स्कूल चलाते थे और वहीं परिवार के साथ रहते थे जिसकी सुबह गोली मारकर हत्या कर दी
 
वारदात गांव अलीपुरा में हुई। 65 वर्षीय सुरेश सुबह सैर करने के लिए निकले थे। कार सवार युवकों ने उन्हें गोली मार दी। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जींद के अलेवा गांव निवासी 65 साल के सुरेश गांव अलीपुरा में एमडीएन के नाम से स्कूल चलाते थे। स्कूल में ही वह अपने परिवार के साथ रह रहे थे। सोमवार सुबह घूमने के लिए वह अलीपुरा से काब्रच्छा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कार में आए कुछ युवकों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।

इस पर हरियाणा के स्कूल संचालको में रोष हैं और हरियाणा की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की ओर जींद जिले के पुलिस अधीक्षक से बात करके जल्द से जल्द निजी स्कूल संचालक के हत्यारों को पकड़ने की मांग की हैं ताकि हरियाणा के प्राइवेट स्कूल संचालको में बना हुआ भय का माहौल दूर हो

गौरतलब हैं कि जींद जिले के उचाना हल्के में अलसुबह दिन दहाड़े प्राइवेट स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके सीधे सिर में गोली मार दी

अलीपुर गाँव में रहने वाला सुरेश एक निजी स्कूल संचालक हैं जिसकी बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई सुरेश सुबह सैर पर निकला था

सुरेश अलेवा निवासी हाल ही में अलीपुरा में रह रहा था और पिछले 25 साल से स्वामी दयानंद मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोल रखा था उसका लड़का नेकी राम कॉलेज रोहतक में पढ़ता था पिछले 2 साल पहले उसके लड़के की हत्या कर दी गई थी जिसमे उसका पिता सुरेश गवाह था

You May Have Missed

error: Content is protected !!