पंचकूला। एसीपी मुख्यालय सतीश कुमार और जिले में रामपुर जंगी में सेवारत  उनकी अध्यापिका पत्नी सुमन के लिए  12 जून शुक्रवार का दिन विशेष था। वह इसलिए कि उनके पुत्र निशांत ने इंदौर के पास मऊ (मध्य प्रदेश) में ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में पास आउट किया। उनकी 4 वर्ष की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भारतीय सेना में राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्ति का दिन था । एसीपी सतीश कुमार के अनुसार निशांत के दादा भी यही चाहते थे कि उनका पोता भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त करें।

सतीश कुमार सोनीपत जिले के सलीमसर माजरा गांव के मूल निवासी और एक प्रतिष्ठित किसान परिवार से संबंध रखते  हैं ।वे हरियाणा पुलिस में एएसआई भर्ती हो, डीएसपी/एसीपी के पद तक पहुंचे हैं । उनकी पत्नी सुमन अध्यापिका है। दोनों ने कड़ी मेहनत कर बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया और निशांत को  करनाल कान्वेंट स्कूल, पंचकूला के विख्यात भवन विद्यालय तथा कपूरथला पंजाब में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की। निशांत का 2018 में नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए चयन हुआ था ।उनकी आरंभिक ट्रेनिंग गया  (बिहार) में तथा शेष ट्रेनिंग मध्य प्रदेश के मऊ केंद्र में हुई। निशांत का जन्म 27 सितंबर 1998 को हुआ। बेटे की कामयाबी पर सतीश कुमार और उनकी पत्नी को शुभचिंतकों से ढेर सारी बधाइयां प्राप्त हो रही हैं।