गुरुग्राम में बुधवार को एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 17198 लोगों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज़ गुरुग्राम 9 जून। गुरुग्राम जिला में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ रही है। जिला में आज कोरोना संक्रमण की लड़ाई से 84 लोगों ने जीत हासिल करते हुए रिकवर किया जबकि कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले भी सामने आए। जिला में आज टीकाकरण अभियान के तहत अब तक के सबसे ज्यादा 17198 से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। जिला में 15582 लोगों को कोरोनारोधी वैक्सीन की पहली डोज दी गई हैं जबकि 1616 लोगों को दूसरी डोज़ लगाई गई। अभी तक जिला में 799562 डोज दी जा चुकी है। जिला में पिछले 24 घंटे में कोरोना के केवल 27 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना को 84 व्यक्ति हराकर स्वस्थ हुए हैं।जिला में कुल एक्टिव केस 581 रह गए हैं, जिनमें से 533 होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला में अब तक कुल 1561239 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1376953 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3883 टेस्ट किए गए। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एक ही मंत्र है और वह है कि हम घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में जिला वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है। Post navigation कोरोनावायरस दवाओं को किया जाए पेटेंट मुक्त -सोमनाथ मेडिकल कॉलेज नहीं छलावा था मोदी जी द्वारा शिलान्यास करना ? माईकल सैनी