शिक्षा मंत्री के साथ चली कई घंटे मीटिंग

पंचकूला। वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन लगातार अपनी मांगो को लेकर प्रयास कर रही है सरकार को अल्टीमेट भी दे चुके है। वोकेशनल टीचर्स बीजेपी सरकार द्वारा 16 जुलाई 2019 को किए गए वादा को पूरा करवाने व कंपनियों के नए टेंडर को रूकवाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे है । वोकेशनल टीचर्स ने अपनी मांगो को लेकर 1 लाख 14 हजार ट्वीट कर बीजेपी को अपना किया हुए वादा याद दिलाया

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान अनूप ढिल्लो ने बताया कि सरकार बार बार वादा पूरा करने पर आश्वस्त कर रही है दूसरी तरफ विभाग ने कंपनियों के लिए नए टेंडर जारी कर रहे है। जिसका नोटिफिकेशन भी हो चुका है।इसी को रूकवाने के लिए वोकेशनल टीचर्स ने एक बार फिर ट्विटर पर हस्टेग चलाया हमारी  टैगलाइन ” मनोहर_सरकार_वोकेशनल_टीचर्स_का_वादा_पूरा_करो ”  लगातार 3 घंटे तक इंडिया के टॉप ट्रेंडिंग मे ट्रेंड करता रहा इस टॉप ट्रेंडिंग को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने तुरन्त ट्वीट कर वोकेशनल टीचर्स को समर्थन दिया

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने तुरंत मुद्दे को समझते हुए बीजेपी को इस पर घेरने को कोशिश की उन्होंने ट्वीट के साथ साथ अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोकेशनल टीचर्स का मुद्दा उठाकर बीजेपी सरकार को इसे पूरा करने को कहा।  इसके साथ ही वोकेशनल टीचर्स की शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुर्जर जी के आवास पर कई घंटे तक मीटिंग चली। जिसका नेतृत्व बीजेपी के ही तीन विधायको ने किया इसमें कैथल से विधायक लीलाराम गुर्ज , हथीन , पलवल से विधायक प्रवीण डागर व राई , सोनीपत से विधायक मोहनलाल बडोली शामिल रहे । तीनों विधायको ने पुरजोर तरीके से वोकेशनल टीचर्स की मांग पूरी करवाने के लिए शिक्षा मंत्री के सामने ही तर्क दिए ओर शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द वोकेशनल टीचर्स से किया हुआ वादा पूरा करके वोकेशनल टीचर्स शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने वोकेशनल टीचर्स को आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री से बात करके सरकार इस पर जरूर अमल करेगी। वोकेशनल टीचर्स की हरियाणा सीएम आवास चंडीगढ़ पर मीटिंग होगी। वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य संगरक्षक मुकेश गुर्जर ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स मे अब भारी रोष है वो किसी भी हाल में नए टेंडर को स्वीकार नहीं करेगे। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो कोरोंना काल में भी पूरे हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स सड़को पर आने से गुरेज नहीं करेंगे अपना वादा पूरा करवा के है रहेंगे इसके लिए एक बड़े आंदोलन की तैयारी भी हो चुकी हैं।

error: Content is protected !!