– अधिकारियों के साथ की इंट्रोडक्टरल बैठक
– ऑनलाईन मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने के दिए निर्देश
– सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा जनशिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से करना होंगी उच्च प्राथमिकताएं

गुरूग्राम, 8 जून। वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा ने मंगलवार को नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त तथा श्रीमाता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंट्रोडक्टरल बैठक की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री आहुजा ने कहा कि सभी कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए एक ऑनलाईन सिस्टम विकसित किया जाए, ताकि कार्यों की निगरानी सही तरीके से हो सके। इसके लिए उन्होंने आईटी विंग के अधिकारियों को ऐसी व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों ने अपना-अपना परिचय देने के साथ ही उनके द्वारा निभाई जाने वाली जिम्मेदारियों के बारे में निगमायुक्त को अवगत करवाया। बैठक में विशेष रूप से प्रॉपर्टी टैक्स, स्वच्छ भारत मिशन, सफाई व्यवस्था, सीवरेज सिस्टम, ड्रेनेज व्यवस्था, एनवायरमैंट एंड सस्टेनेबिलिटी, ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान, एडवरटाईजिंग, लारवीसीडल एक्टीविटिज, मोबाइल मैडीकल यूनिट, सीएंडडी वेस्ट मैनेजमैंट, डोर-टू-डोर कचरा एकत्रण, फायर, मोबाइल टावर, मल्टीलेवल पार्किंग सहित अन्य कार्यों के बारे में अधिकारियों ने निगमायुक्त को संक्षिप्त जानकारी दी।
निगमायुक्त श्री आहुजा ने कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा जनशिकायतों का समाधान समयबद्ध तरीके से करवाना उनकी उच्च प्राथमिकता होगी। भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरैंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के नागरिक विभिन्न माध्यमों से नगर निगम के पास शिकायतें करते हैं, इन शिकायतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर एवं सुरेन्द्र सिंह, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त प्रदीप अहलावत, जितेन्द्र गर्ग एवं हरीओम अत्री, चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा, चीफ अकाऊंट ऑफिसर विजय कुमार, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर डा. विजय पाल यादव, सीनियर टाऊन प्लानर संजीव मान सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।