सीनियर प्रोफेसर का एक, टीचर के दो और सीनियर रेजीडेंट के 6 पद सृृजित-अनिल विज.
मुख्यमंत्री ने प्रदान की स्वीकृति- स्वास्थ्य मंत्री

चण्डीगढ़, 7 जून –  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा है कि पीजीआईएमएस, रोहतक के पीडियाट्रिक पुलमोनोलोजी एंड इंटनेसिव केयर विभाग में डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड (डीएनबी)/डाक्टरेट आफ मैडीसिन (डीएम) पाठयक्रमों को संचालित करवाने के लिए 9 फैकल्टी पदों को सृजित किया गया है। इन पदों के सृजन के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

श्री विज ने बताया कि सृजित किए गए इन 9 पदों में सीनियर प्रोफेसर का एक पद, टीचर के दो पद और सीनियर रेजीडेंट के 6 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के सृजन से राज्य सरकार का प्रति वर्ष लगभग 1.25 करोड़ रूपए का व्यय होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक में पीडियाट्रिक विभाग को डीएनबी/डीएम पाठयक्रमों को संचालित करवाने के लिए इन पदों की आवश्यकता थी, वहीं पीडियाट्रिक विभाग में अन्य बुनियादी ढांचा उपलब्ध है।

error: Content is protected !!