अमेरिकीयों को ठगने वाले फर्जी काल सेंटर का भंडाफोड़

बात ना मानने पर फर्जी अरेस्ट वारंट भेजकर दबाव बनाते थे.
02 लैपटाप व 02 मोबाइल फोन आरोपियों से किये बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
    अमेरिका के लोगों को एसएसएन  (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व ड्रग्स प्रयोग करने, फर्जी बैंक खाते खुलवाने व फर्जी लोन लिए जाने का भय दिखाकर धोखाधड़ी से ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 01 फर्जी कॉल सेंटर्स का थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया भंडाफोड़ किया हैै। एसएसएन  (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने, ड्रग्स प्रयोग करने, फर्जी बैंक खाते खुलवाने व फर्जी लोन लिए जाने के नाम पर गिफ्ट वाउचर को रीडीम करवाकर करते थे धोखाधड़ी, इनकी बात ना मानने पर फर्जी अरेस्ट वारंट भेजकर दबाव बनाते थे। फर्जी कॉल सेंटर संचालन करने वाले 03 आरोपियों को किया काबू, जिनके द्वारा धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने में प्रयोग किये जा रहे 02 लैपटाप व 02 मोबाइल फोन आरोपियों के कब्जा से किये गए बरामद।’

थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सूचना मिली कि सैक्टर-23, गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए ठगी देने की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। सहायक पुलिस आयुक्त डी.एल.एफ. व सहायक पुलिस आयुक्त उद्योग विहार गुरुग्राम की अध्यक्षता तथा  निरीक्षक आजाद सिंह द्वारा पुलिस रेडिंग टीम तैयार की गई व रेडिंग टीम के द्वारा रेड की गई  जहां पर काफी लड़के व लड़कियां लैपटॉप के आगे बैठकर हैड फोन पहनकर इंग्लिश मे बात कर रहे थेप् जिनसे पूछताछ गहनता से पूछताछ करने पर पता चला की काल सेंटर के मालिक जिगर परमार, भोला, दीपक व मौलिक है।

इसी दौरान पूछताछ में ज्ञात हुआ कि जरार हैदर जो इस कॉल सेंटर का टीम लीडर है, पार्थेश पटेल जो तकनीकी कार्य देखता है तथा निशर्ग पुत्र श्री चेतन भाई जो डॉईलर पर विदेशी लोगों से कैसे बातचीत करते है इत्यादि देखता है और तीनों कॉल सेंटर पर मौजूद हैं, तभी पुलिस टीम ने कॉल सेंटर पर उक्त कार्य करने वाले निम्नलिखित तीनों युवकों से कॉल सेंटर के मालिकोंध्संचालकों के बारे में पुछताछ करते हुए कॉल सेंटर से सम्बंधित वैध दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नही कर पाए। इनकी पहचान जरार हैदर पुत्र अलमदार हैदर निवासी 136ध्9 आजमी नगर, गेट नंबर-7 मालवानी मलाड़, वेस्ट मुम्बई, प्राथेस पटेल पुत्र शैलेश भाई निवासी ठ-44, ऐश्वर्य फ्लैट तेजस के पीछे घुम्मा रोड़, भोपाल मध्य-प्रदेश और निशर्ग पुत्र चेतन भाई निवासी ।-1204 स्वसि स्ट्रेटा, वेजलपुर, अहमदाबाद, गुजरात के तौर पर की गई।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये विभिन्न वेबसाइटस से अमेरिकी लोगों के डेटा खरीदते थे, उसके बाद ये अपने सर्वर में डेटा अपलोड करके अमेरिकी लोगों को मैसेज भेजते थे। उसके बाद ये उनसे कॉल करके उनकी पकमदजपजल का गलत उपयोग करते हुए व उन्हें कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए उनके  (शोसल सिक्युरिटी नंबर) ब्लॉक करने, उनके द्वारा फर्जी तरीके से लोन लिए जाने, उनके द्वारा ड्रग्स प्रयोग करने तथा उनके द्वारा फर्जी बैंक खाते खुलवाने इत्यादि का भय दिखाकर उनसे 200 से 500 डॉलर की डिमांड करते है और भुगतान ना करने और ैैछ ेनेचमदक करने के लिए कहते व उनपर दबाव बनाने के लिए उनके पास फर्जी अरेस्ट वारंट भेजते।  यह भी ज्ञात हुआ कि ये यूएसए के नागरिकों को  (सोसल सेक्युर्टी नंबर) को ब्लॉक करने व उन पर विभिन्न प्रकार से उनपर कानूनी दबाव बनाकर उनसे  200-500 डालर के गिफ्ट कार्ड खरीदकर उनको रीडीम करवाकर धोखाधड़ी से राशि प्राप्त कर लेते है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!