पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन ऑयल व एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम हिसार : 5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन कार्यक्रम को एचएयू में किसानों ने स्क्री के माध्यम से देखा। इसके लिए इंडियन ऑयल व एचएयू के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सभागार में बड़ी स्क्रीन लगाकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. रामनिवास ढांडा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. छाबड़ा सहित विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक एवं क्षेत्र के किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी किसानों व अन्य मौजूद लोगों को पौधे वितरित किए गए। इस दौरान कोरोना महामारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों जैसे सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया। Post navigation किसान आंदोलन की मजबूती के लिए मय्यड़ टोल पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू आधुनिक कृषि तकनीकें अपनाकर कर सकते हैं पर्यावरण संरक्षण : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज