गुरुग्राम- 03 जून – भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा राज्य भर में ड्राईविंग लाईसेन्स धारकों के लिए लॉकडाउन के दौरान बन्द की गई बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग एंव कन्डैक्टर ट्रेनिंग का कार्य पुनः 04 जून से शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त एवं रैडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष यश गर्ग ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नई दिल्ली एवं चंडीगढ़ के निर्देश पर ड्राईविंग लाईसेन्स धारकों के लिए ऑनलाइन/ ऑफ लाईन बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग कार्य बन्द कर दिया गया था। इसी के साथ-साथ विभिन्न फैक्ट्रियों/कंपनियों में भी कन्डैक्टर लाइसेंस हेतु फस्र्ट एड/होम नर्सिंग करने को भी कुछ समय के लिए बन्द कर दिया गया, जिसे अब हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देश पर पुनः शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव डी आर शर्मा भी समय-समय पर रैडक्रास सोसायटी के कार्यो के लिए अपना मार्गदर्शन देते रहते है।

उपायुक्त ने बताया कि फर्स्ट एड/होम नर्सिंग की ट्रेनिंग फैक्ट्री/कंपनियों में सभी जगह आवश्यक है। इसके अतिरिक्त विभिन्न माॅल एवं अन्य जगहों पर कार्यरत गार्ड के लिए यह ट्रेनिंग लिया जाना आवश्यक है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग एवं कन्डैक्टर ट्रेनिंग उपमंडल अधिकारी (ना0) पटौदी, सोहना एवं रैडक्रास भवन गुरुग्राम में दी जा रही है एवं बेसिक फर्स्ट एड ट्रेनिंग ऑफ लाईन/ऑनलाईन कोई भी व्यक्ति वेब साईट www.haryanaredcross.in पर करके कर सकते है। ट्रैनिंग उपरान्त जो प्रमाण -पत्र दिया जाता है वह ड्राईविंग लाईसेन्स बनवाने के लिए आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम में सचिव श्याम सुंदर को सभी गतिविधियों की पूरी व्यवस्था की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है जो वे बखूबी पूरी कर रहे है।

error: Content is protected !!