चंडीगढ़, 3 जून-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को प्रदेश के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने 135 करोड़ रुपए का अंतरिम लाभांश का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के दास व हरियाणा पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाईन भी उपस्थित थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी. के दास ने बताया कि यह चेक वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए एनटीपीसी, आईपीजीसीएल और हरियाणा के संयुक्त उद्यम अरावली पॉवर कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (एपीपीएल) में राज्य के इक्विटी योगदान के लिए अंतरिम लाभांश भुगतान का है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने परियोजना में इक्विटी के रूप में 716 करोड़ रुपए का निवेश किया है और लाभांश की राशि के रूप में अब तक 534.25 करोड़ प्राप्त हो चुके हैं। एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री मोहम्मद शाईन ने बताया कि हरियाणा में कोयला आधारित 3 & 500 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र विकसित करने के लिए के एनटीपीसी, एचपीजीसीएल और आईपीजीसीएल के बीच 24 अगस्त 2006 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। उन्होंने बताया कि झाड़ली, मोहनबाड़ी, गोरिया और खानपुर खुर्द गांवों से करीब 2231 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया।उन्होंने बताया कि यह परियोजना एनटीपीसी द्वारा झज्जर में स्थापित की गई थी और इसका संचालन और रखरखाव भी एनटीपीसी द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना से बिजली बंटवारे के संबंध में उन्होंने बताया कि दिल्ली और हरियाणा के बीच 50:50 के अनुपात में बिजली का बंटवारा हो रहा है। Post navigation मूलचंद शर्मा के दूसरे राज्यों से खनन सामग्री लाने या ले जाने वाले ओवरलोडेड वाहनों पर शिकंजा कसने के निर्देश हरियाणा पुलिस ने 40 किलो ’डोडा पोस्त’ और 50 ग्राम हेरोइन सहित तीन को किया काबू