हरियाणा सरकार को वर्तमान वित्त वर्ष के पहले दो माह में डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 861.09 करोड़ रुपये का राजस्व हुआ प्राप्त- संजीव कौशल

कोरोना के संकट काल में भी जिलों के उपायुक्तों व तहसीलदारों ने किया सराहनीय कार्य- अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल

चंडीगढ़, 2 जून – हरियाणा में वर्तमान वित्त वर्ष के पहले दो माह अर्थात 1 अप्रैल, 2021 से 31 मई, 2021 तक की अवधि के दौरान राज्य को डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 861.09 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जिसमें कुल 74299 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 803.12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 57.97 करोड़ रुपये कीरजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने बताया कि यह राजस्व कोरोना के संकट काल के दौरान प्राप्त हुआ है। इस संकट की अवधि में भी प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त व तहसीलदारों द्वारा कोविड डयूटी में लगातार रहते हुए यह राजस्व एकत्रित करने का काम किया गया है, जो अर्थव्यवस्था के लिहाज से काफी सराहनीय है।

उन्होंने जिलावार ब्यौरा देते हुए बताया कि इस अवधि के दौरान अम्बाला में कुल 3288 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 20.66 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 1.83 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। भिवानी में कुल 2240 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 4.99 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 0.63 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई। चरखी दादरी में कुल 1370 डीड रजिस्ट्रेशन से कुल 4.35 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और कुल 0.57 करोड़ रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस प्राप्त हुई।

You May Have Missed

error: Content is protected !!