——- आदमपुर के स्वयंभू मुख्यमंत्री नहीं ले रहे अपने हलके की सुध। लक्ष्य गर्ग आम आदमी पार्टी ने आज आदमपुर हलके में मुख्य मंत्री के नाम तहसीलदार के जरिये एक आरटीआई के हवाले ज्ञापन सौंप कर जवाब मांगा। RTI के जवाब के आधार पर हरियाणा सरकार वह कांग्रेस पर निशाना साधा आम आदमी पार्टी पश्चिम हरियाणा के अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग एक आरटीआई लेकर आज पत्रकारों से रूबरू हुए व कहा कि हरियाणा सरकार ने विगत 8 मई को होम आइसोलेटेड लोगों को ₹5000 कीमत की राहत किट देने का निर्णय किया था परंतु जब हमारी पार्टी के पदाधिकारी प्रमोद बसवाना जी ने इस संदर्भ में जानकारी मांगी तो प्रशासन ने 24 मई को इसका जवाब उन्हें भेजा जवाब सुनकर बड़ा ही अचरज हुआ आरटीआई के माध्यम से पता चला कि 8 मई से 24 मई के बीच आदमपुर हलके में एक भी राहत किट नहीं आई है व इस दरमियान किसी भी होम आइसोलेटेड व्यक्ति को कोई किट दी गई है अधिकारियों ने यह भी बताया कि उन्हें यह भी जानकारी नहीं है कि किट में क्या क्या सामान रोगी को दिया जाना है। आप नेता ने कहा कि यह आरटीआई का जवाब सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है कि वह लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कितना गंभीर है। इस महामारी के समय कोरोना किट बांट में हुई गड़बड़ किसी बड़े घोटाले की और इशारा कर रही है। आम आदमी पार्टी हरियाणा सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द कोरोना किट का सारा हिसाब किताब जनता के सामने रखे और इस घोटाले में सम्मिलित लोगो को सलाखों के पीछे भेजने का काम करे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आदमपुर के विधायक ऐसे तो हरियाणा के स्वयंभू मुख्यमंत्री बनने के सपने ले रहे हैं परंतु उनसे अपने हलके के लोगों की सेवा भी नहीं हो पा रही है इस विकट परिस्थिति में आदमपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोकल संस्थाओं के साथ मिलकर सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं वह जरूरतमंदों को अपने सामर्थ्य अनुसार भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं दूसरी ओर कुलदीप बिश्नोई हल्के से गायब नजर आ रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि आदमपुर से वैसे तो भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट हल्के की हितैषी होने की बात करती है परंतु वह केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है उनकी सरकार सत्ता में होने के बावजूद भी वह ने तो हल्के में कोई जमीन पर सहयोग दे रही हैं न हीं सरकार की नीतियों को लागू करने में सहयोग दे पा रही है इस मौके पर आप नेता मनदीप तांडी व प्रीतम कुमार भी मौजूद रहे Post navigation केंद्र और राज्य में टकराव कृषि विज्ञान केंद्रों को समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल के रूप में विकसित करें : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज