डीसी के निर्देशानुसार राशन वितरण करते समय रखा जा रहा है कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान गुरुग्राम 29 मई। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार द्वारा जिला में पीले, गुलाबी तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को जून में भी 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य दिया जाएगा। उपायुक्त डॉ यश गर्ग के दिशा निर्देश पर जिला में राशन वितरण का कार्य करवाया जा रहा है। जिला में अब तक लगभग 70 हजार कार्डधारकों को राशन आबंटित करने का कार्य किया जा चुका है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मोनिका मलिक ने बताया कि इस योजना के तहत जिला में सीबीपीएल (पीले) 11572 , एसबीपीएल के 14384, एएवाई (गुलाबी) के 8955 तथा ओपीएच (खाकी) 47652 कुल 82563 राशन कार्ड धारक हैं जिनके कुल 361221 सदस्य पात्र हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से मई व जून माह में एएवाई (गुलाबी) राशन कार्ड पर 10 किलोग्राम बाजरा प्रति राशनकार्ड तथा बीपीएल (पीले) व ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य वितरण करवाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मई माह में जिला में एएवाई (गुलाबी) के 8100 कार्ड धारकों को 1 लाख 63 हजार 271 किलोग्राम , सीबीपीएल(पीले) कार्ड धारकों को 10 हजार 737 किलोग्राम , ओपीएच (खाकी) कार्डधारकों के 37 हजार 627 कार्ड धारकों को 8 लाख 79 हजार 945 किलोग्राम, एसबीपीएल के 13 हजार 183 कार्डधारकों को 3 लाख 11 हजार 393 किलोग्राम राशन आबंटित किया जा चुका है। इस प्रकार जिला में अब तक लगभग 70 हजार कार्डधारकों को राशन आबंटित करने का कार्य किया जा चुका है। सभी एएवाई (गुलाबी) कार्ड धारक अपने सम्बन्धित डिपो धारक से प्रति राशन कार्ड 25 किलोग्राम गेहूं 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के निर्देशानुसार बाजरा वितरण का कार्य जून और जुलाई माह में भी किया जाएगा। इसके साथ-साथ बीपीएल (पीले) व ओपीएच (खाकी) कार्ड धारक 3 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र बीपीएल (पीले), एएवाई (गुलाबी) तथा ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य निशुल्क प्राप्त करें। Post navigation चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि 29 मई पर विशेष…….. चौधरी चरणसिंह : एक सच्चा राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री जिला में अब तक मास्क ना पहनने वाले लगभग 1 लाख 70 हज़ार लोगों के चालान