भिवानी/मुकेश वत्स

रोजगार की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना लगातार 347वें दिन जारी हैं, लेकिन प्रदेश सरकार बर्खास्त पीटीआई की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। यहां तक महामारी के दौरान भी बर्खास्त पीटीआई को सडक़ों पर छोड़ दिया हैं। इसी के तहत बहाली की मांग को लेकर आज वीरवार को भी बर्खास्त पीटीआई का धरना जारी रहा।

इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि अपने रोजगार की चिंता में कई पीटीआई काल का ग्रास भी बन चुके है। लेकिन प्रदेश सरकार अपने जिम्मेवारी से मुंह फेरे बैठी हुई हैं। प्रदेश के मुखिया को पीटीआई की जान की कोई परवाह नहीं हैं। वही धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा राज्य शारीरिक संघर्ष समिति के संयोजक राजेश ढ़ांडा, जिला महासचिव विनोद पिंकू, राज्य संघर्ष समिति के सदस्य विनोद सांगा, जिला महासचिव मदनलाल सरोहा ने कहा कि महामारी के दौरान भी बर्खास्त पीटीआई 347 दिनों से लगातार धरने पर बैठे है। लेकिन प्रदेश सरकार पीटीआई की मांगों को अनसुना किए जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक जून को पीटीआई की बर्खास्तगी को पूरा एक वर्ष हो जाएगा। इसी के विरोध में हरियाणा शिक्षक पीटीआई बहाली तालमेल कमेटी की मीटिंग 28 मई को आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न सामाजिक व कर्मचारी संगठनों को लेकर एक जून को काला दिवस मनाते हुए प्रदेश स्तरीय आंदोलन तथा प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

error: Content is protected !!