चण्डीगढ़, 27 मई – हरियाणा सरकार ने निगरानी एवं समन्वय विभाग की प्रधान सचिव तथा अम्बाला मंडल की आयुक्त श्रीमती दीप्ति उमाशंकर की सेवाएं 31 मई से केन्द्र सरकार को सौंपने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि श्रीमती दीप्ति उमाशंकर की नियुक्ति कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार मेें अतिरिक्त सचिव के तौर पर हुई है। इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती हेमा शर्मा को महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक तथा विशेष सचिव, हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव तथा हरियाणा महिला विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। Post navigation जिला प्रशासन, रेवाड़ी ने कोविड से संबंधित शुरू की वेबसाइट- केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने की लांच आसिफ हत्याकांड में संलिप्त दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक कुल 9 काबू