भिवानी/धामु सीटू, किसान सभा व खेत मजदूर यूनियन के आह््वान पर जिले भर के दर्जनों गांव व मौहल्लों में मास्क लगाकर व देह दूरी का पालन करते हुए मोदी सरकार की मजदूर किसान व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्माण मजदूर, मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी, आशा, मिड डे मील, ग्रामीण सफाई कर्मीयों ने अपने घरो व वाहनो पर काले झण्डे लगाकर व विरोध प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार के पुतले जलाए। आज के विरोध प्रदर्शन में परियोजना कर्मीयों ने काली चुनी ओड़ कर ग्रामीण सफाई कर्मीयों ने काली पटटी बांधकर अपना काम करते विरोध दर्ज करवाया। गांव व मौहल्लों में हुए विरोध प्रदर्शनों को सम्बोधित करते हुए सीटू नेताओं ने कहा की भाजपा सरकार कोरोना के रोकथाम में पूर्ण रूप से विफल रही हैं। एक साल के अर्से में अगर भाजपा सरकार सबका वैक्सिनेशन करती व नए कोविड हस्पताल व आक्सिजन व वेटिलेटर का प्रबंध करती तो कोरोना की दूसरी लहर में आज लाखों लोगों को अपनी जान हाथ न धोना पड़ता। भाजपा सरकार कोरोना काल में भी गरीब मजदूर किसानों की सुरक्षा करने की बजाए किसान मजदूर विरोधी काले कानून लागू करके व मजदूरों के चार लेबर कोड खत्म करके मजदूर किसान को अडानी, अम्बानी जैसे पंूजीपति घरानो के गुलाम बनाने व मुनाफे बढाने के लिए साजिश रच रही हैं। पिछले एक साल में पूंजीपति घरानों की सम्पतियों भारी ईजाफा हुआ है। मगर करोडो मजदूरो व आम जनता को अपने रोजगारों से हाथ धोना पडा हैं। किसान मजदूर विरोधी कृृषि कानूनों के खिलाफ किसान व चार लेबर कोड के खिलाफ मजदूर पिछले 6 माह से संघर्ष कर रहे है मगर भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए झुठ व फुट के सहारे आन्दोलन का दबाना चाहती हैं। जिसका आगामी समय में मजदूर किसान एक मजबूत आन्दोलन करके जवाब देगी। Post navigation भिवानी शहर के सभी वार्डों में 27 से 31 मई तक घर-घर जा कर स्क्रीनिंग की जाएगी आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर काला दिवस मना फूंके पीएम के पुतले